Move to Jagran APP

गले में प्याज लटका डीसी दफ्तर पहुंचे आप कार्यकर्ता

--आम आदमी प्रार्टी ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन दिन प्रति दिन बड़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी प्राटी के नेता गले में प्याज के हार पहनकर डीसी दफ्तर जा पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 07:13 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:09 AM (IST)
गले में प्याज लटका डीसी दफ्तर पहुंचे आप कार्यकर्ता
गले में प्याज लटका डीसी दफ्तर पहुंचे आप कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

loksabha election banner

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता गले में प्याज का हार पहनकर डीसी दफ्तर जा पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को आते देखकर पुलिस कर्मियों की ओर से डीसी दफ्तर का गेट बंद कर दिया गया जिसके बाद प्रदर्शनकारी गेट के बाहर ही धरना लगाकर बैठ गए और वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आधा घंटा प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार जैत कुमार ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह बांम की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन के दौरान सरकार का पुतला भी जलाया गया और बिजली के बिल भी फूंके गए। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह बांम, हलका प्रधान जगदीप सिंह काका बराड़, इकबाल सिंह खिड़कियांवाला व कारज मिड्डा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व प्याज की कीमतें आसमान को छूह रही है। बिजली के रेट लगातार बढ़ रहे हैं तथा इन वस्तुओं के भाव बढ़ने का असर दूसरी वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। महंगाई की मार पंजाब के हर घर पर साफ नजर आ रही है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण गरीब आदमी को अपनी जिदगी बसर नहीं मुश्किल हो रहा है, लेकिन पंजाब व केंद्र सरकार महंगाई को कंट्रोल करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकारों से मांग की है कि महंगाई को काबू करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। पंजाब सरकार डीजल व पेट्रोल पर राज्य के हिस्से का वैट में तुरंत छूट देने की घोषणा करें। निजी बिजली कंपनियों के साथ किए महंगे तथा एक तरफा समझौता रद कर बिजली सस्ती की जाए। भ्रष्टाचारियों व जमाखोरों पर नकेल डाली जाए। पंजाब सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों व शिक्षा संस्थाओं का स्तर ऊपर उठाकर आम लोगों को प्राईवेट स्कूलों तथा अस्पतालों की लूट से निजात दिलाए।

इस मौके अध्यक्ष अंग्रेज सिंह पंजाब रोड़वेज, सिमरजीत सिंह, अंग्रेज सिंह चक्क राम नगर, जगमीत सिंह, सनी राठ, जय चंद भंडारी, जतिदर कुमार, शेरजंग बाज सिंह, मनप्रीत सिंह, साहिल कूब्बा, बाबू सिंह धीमान, जगसीर सिंह चक्क बीड़, अंग्रेज भल्ला, अमरीक सिंह, जसपाल धालीवाल, अजीत सिंह, सूच्चा सिंह, बलविदर सिंह भुट्टीवाला, मनजीत नाहर, पम्मा चक्क बाजा, गुरचरण सिंह सरां, सीवाईएसएस अध्यक्ष गगनदीप सिंह, महा सचिव अर्शदीप सिंह गिल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.