संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)
सोशल वर्कर एसोसिएशन पंजाब द्वारा सुल्तानपुरी लोधी में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 33वां रक्तदान कैंप लगाया गया।
संस्था के प्रधान मुरशमिदर सिंह, उप प्रधान दविदर बुटर, सुखचैन सिंह, अकाशदीप सिंह, दविदर सिंह गोरा व सुखदीप सिंह ने बताया कि 12 दिन चले इस रक्तदान कैंप में एडवोकेट हरप्रीत संधू, बाबा नरिदर सिंह हजूर साहिब, कैबिनट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, सासंद रवनीत बिट्टू, जसबीर गिल व विद्यायक नवतेज बैंस ने भी कैंप में शिरकत की। कैंप में 30 ब्लॅड बैंक की टीमों ने हिस्सा लिया व 4200 यूनिट रक्त एकत्र किया।
सोशल वर्कर्स एसोसिएशन पंजाब मलोट के नौजवानों द्वारा गठित किया हुआ है जाकि थैलीसीमिया की बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए पूरे पंजाब में रक्तदान कैंप लगाते हैं जिसकी गणमान्यों द्वारा भी भरपूर प्रशंसा की जा रही है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप