Move to Jagran APP

सनातन धर्म शिव मंदिर में हवन किया

सनातन धर्म शिव मंदिर में बगुला मुखी जयंती पर्व बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित अरुण शुक्ला व पवन गौतम की अगुवाई में गणपति पूजन नगग्रह पूजन व कलश पूजन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 12:41 AM (IST)Updated: Tue, 14 May 2019 06:28 AM (IST)
सनातन धर्म शिव मंदिर में हवन किया

संवाद सहयोगी, मोगा : सनातन धर्म शिव मंदिर में बगुला मुखी जयंती पर्व बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने पंडित अरुण शुक्ला व पवन गौतम की अगुवाई में गणपति पूजन नगग्रह पूजन व कलश पूजन किया। हवन किया। यज्ञ की प्रखर अगनि में घी सामग्री से आहुतिया डाल सर्वभली की कामना की। मां बगुला मुखी जी की पूजा की। बगुला मुखी माता को वस्त्र भेट किए गए। पवन गौतम ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार जीवन की प्रत्येक बाधा को माता बगलामुखी की कृपा से दूर किया जा सकता है। आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सुख तथा शाति के साथ जीने की लालसा रखता है, लेकिन कुछ पूर्व जन्म के कर्म एवं अन्य कई कारणों से प्राणी दुखी ही रहता है। सभी दुखों को दूर करने के लिए वर्तमान समय में माता बगलामुखी जी की उपासना करनी चाहिए। आदि शक्ति महामाया ने 10 शक्तियों को विश्व कल्याण के लिए उत्पन्न किया। 10 महाशक्तियों में से भगवती बगलामुखी विशेष रूप से पूजनीय है। जिस व्यक्ति के कार्य में शत्रु बाधा डालते हों। जिन पर कोर्ट-कचहरी आदि में मुकदमा चल रहा हो। जिन्हें गुप्त रूप से शत्रुओं का भय हो। जिनका प्रत्येक कार्य बनते-बनते हाथ से निकल जाता हो। ग्रह दशा का बुरा प्रभाव बार-बार परेशान कर रहा हो। काल-सर्प योग आदि का प्रभाव कुण्डली में हो। कारोबार में न•ार एवं अन्य बाधाएं परेशान करती हों। शत्रुयों के विनाश एवं विजय प्राप्ति के लिए,रोग-शोक से मुक्त होने एवं परिवारिक क्लेश दूर करने के लिए बगुला मुखी जी का पूजन करना चाहिए। इस अवसर पर दविदर सी ए,प्रणव सिगला, राकेश मित्तल, महिदर मित्तल, कमल किशोर सिगला, दिनेश जिदल, विनोद गर्ग, विपन मेहता, शाम भोला,रविदर गर्ग, मनी पलता, सुमित सिगला, सोनू दुआ,राहुल, पंकज सिगला, मनमोहन जिन्दल,प्रो.सुरेश गुप्ता, रामपाल गोयल, अमित नौहरिया, अजिताभ शर्मा, कुनाल शर्मा, ललित वर्मा, सुमित गर्ग, वरिदर अग्रवाल, दर्शन वर्मा,विजय अग्रवाल,संजीव घई,वरिदर सेठी, विक्रम जीत सिंह,विशाल सलवान,अशोक वर्मा,रमन मैहता,नरेश अरोड़ा, यशपाल,अमन सूद, माला सूद,सीमा गौतम,आशा सिगला, शीला देवी,मीना, सुरभि गुप्ता,पूजा शर्मा,पंडित पवन गौतम, पंडित अरुण शुक्ला,कुनाल गर्गस्य, गगन शास्त्री, संदीप शास्त्री, रिकू शुक्ला, वरुण गौतम,जयहंस पांडे, सतबीर शर्मा, रितिक तिवारी के अलावा अन्य थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.