Move to Jagran APP

हमारी लापरवाही से बढ़ रहा है कोरोना, अब भी न जागे तो स्थिति गंभीर होगी

जिले में कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को मोगा में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 10:05 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 10:05 PM (IST)
हमारी लापरवाही से बढ़ रहा है कोरोना, अब भी न जागे तो स्थिति गंभीर होगी
हमारी लापरवाही से बढ़ रहा है कोरोना, अब भी न जागे तो स्थिति गंभीर होगी

राजकुमार राजू मोगा

loksabha election banner

शुरुआत के समय कोरोना संक्रमण पूरे राज्य में फैल गया था, लेकिन मोगा जिला उन दिनों में काफी सुरक्षित था। दिल्ली से आए चार तब्लीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पहली बार सात अप्रैल 2020 को मोगा में कोरोना संक्रमण ने प्रवेश किया।

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और निगम कमिश्नर अनीता दर्शी की तिकड़ी ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए

नियमों की सख्ती की। इसी के साथ सेवाभाव और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में शानदार भूमिका निभाई। यही वजह है कि कोरोना से जिले में पहली मौत 18 जून को हुई, वे भी लुधियाना में इलाज करा रहे व्यक्ति की। मोगा के मथुरादास सिविल अस्पताल में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। जिले में एक दिन में अधिकतम 22 संक्रमित मरीजों की रिकार्ड संख्या रही। हालांकि जून के बाद संक्रमण का आंकड़ा कम होने से लोगों को कुछ राहत मिली।

पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना का संक्रमण लुधियाना समेत अन्य कई शहरों की भांति बढ़ता जा रहा है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। दैनिक जागरण ने रविवार को बस स्टैंड का मुआयना किया तो पाया कि बहुत से लोग बिना मास्क बसों में बैठे नजर आए। लोग बस स्टेंड पर बिना मास्क के ही आ-जा रहे थे।

जिले में चार संक्रमित रिपोर्ट

जिले में कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को मोगा में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मोगा में कोरोना के एक्टिव केस 96 हो गए हैं। संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

72 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि अब तक जिले में 91 हजार 867 लोगों के टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। 72722 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है वहीं 72 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कोरोना पाजिटिव आए मरीजों में से 2788 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर घरों में भेज दिया गया है। लोग हिदायतों का पालन करें, वैक्सीन जरूर लगवाएं

सीएमओ ने बताया कि हमें मिशन फतेह के अंतर्गत पंजाब सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करना होगा। सावधानी ही इस वायरस से बचाव का उपाय है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग लगातार अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कर रहा है। समय रहते मरीज की शिनाख्त करउसका उपचार शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन में भाग लेकर टीकाकरण करवाना चाहिए। बिना मास्क बसों में सफर कर रहे हैं लोग

जिला प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन शहरवासी इसकी परवाह नहीं कर रहे। बसों में लोग बिना मास्क ही सफर कर रहे हैं। शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा।

--

मिशन फतेह नहीं हो पाएगा सार्थक

सोनू अग्रवाल कहते हैं कि भले ही पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए मिशन फतेह की शुरुआत की हुई है। मगर, आज राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी की अनदेखी कर रहे हैं। मास्क का भी अधिकांश लोग उपयोग नहीं कर रहे। लोगों को जागरूक होना होगा, नहीं तो स्थिति और खराब हो सकती है।

-- कब-कब हुई मौत

-18 जून 2020 को मोगा निवासी 55 वर्षीय तजिदर सिंह ने दम तोड़ा।

-23 जून को कोट ईसेखां निवासी 70 वर्षीय बूटा सिंह की मौत।

-29 जून को 35 वर्षीय लखविदर सिंह मोगा की मौत।

-29 जून को कोट ईसे खां निवासी 35 दीपक शर्मा ने दम तोड़ा

-सात जुलाई को मोगा निवासी 66 वर्षीय नछत्तर कौर की मौत।

-आठ अगस्त को 67 वर्षीय अशोक कुमार ने दम तोड़ा।

- नौ अगस्त को ठठी भाई निवासी गुरपाल कौर की मौत।

-16 अगस्त 2020 को मोगा निवासी 71 वर्षीय पाल रानी की मौत।

-17 अगस्त को कोट ईसे खान निवासी हरजिदर कौर व 23 वर्षीय रंजीत सिंह, घल्लकलां निवासी 60 वर्षीय लाभ सिंह ने दम तोड़ा।

-19 अगस्त को 68 वर्षीय जगदीश लाल की मौत।

-21 अगस्त को 70 वर्षीय जीवन लता व 50 वर्षीय हरप्रीत कौर ने दम तोड़ा।

-25 अगस्त ठ्ठी भाई निवासी 45 वर्षीय बलबीर सिंह तथा 30 वर्षीय गुरविदर सिंह और 62 वर्षीय गोपाल कृष्ण की मौत।

-29 अगस्त ठठी भाई निवासी 46 वर्षीय अवतार सिंह व 47 वर्षीय परमजीत सिंह ने दम तोड़ा।

- दो सितंबर को 44 वर्षीय जौली बंसल व 55 वर्षीय गुरविदर सिंह औरकोट ईसे खां की 32 वर्षीय जसप्रीत कौर की मौत।

-तीन सितंबर को 68 वर्षीय अशोक कुमार सूद , 52 वर्षीय सुभाष चंद्र व 70 वर्षीय गुरशरण कौर ने दम तोड़ा।

-चार सितंबर को 60 वर्षीय राम प्रकाश , 46 वर्षीय तरनजीत राम ,16 वर्षीय खुशी अरोड़ा व बलदेव मनचंदा की मौत।

-पांच सितंबर को 55 वर्षीय बबली सिंह व जगराज सिंह ने दम तोड़ा

-छह सितंबर को बलवंत राय, परमजीत कौर,हरप्रीत कौर ,बलबीर सिंह व सुरजीत कौर की मौत हुई।

-सात सितंबर को सुमन व शमशेर सिंह ने दम तोड़ा।

-आठ सितंबर को बलवंत कौर सलीना की मौत हुई।

अब तक कोरोना संक्रमण से 96 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.