संवाद सहयोगी, मोगा : मोगा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ ने एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ की अगुआई में गणतंत्र दिवस समागम मनाया गया। इस मौके पर डा. राजेश मित्तल, डा. अजय, डा. निधि, डा. इशनीत, नर्सिंग सिस्टर मंजीत कौर, स्टाफ यादवीर कौर, कुलविदर सोखी, पुनीत, पूनम कौर, मंजू भारद्वाज, चमन लाल संगेलिया, राजपाल सिंह, बलकार सिंह, सोनू कटारिया, गुरविदर शर्मा, समीर. चीफ फार्मेसी अफसर राजेश भारद्वाज आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. हतिदर कौर कलेर ने कहा कि सिविल अस्पताल प्रशासन द्वारा लोगों को विकसित सुविधाएं देने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जा रहा हैं। वहीं वैक्सीन अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने जिला निवासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की।