Move to Jagran APP

पुलिस के आश्वासन के बाद थाना सदर रामपुरा के आगे गत चार दिन से चल रहा धरना समाप्त

गांव चाउके के कबड्डी खिलाड़ी हरविद्र सिंह उर्फ जस्सा हत्याकांड मामले में मृतक के गांववासियों तथा भाकियू द्वारा गत चार दिनों से थाना सदर रामपुरा के आगे नेशनल हाइवे पर चल रहा रोष धरना रविवार को एसपी (डी) बठिडा तथा मृतक के स्वजनों के के बीच हुई मीटिग के बाद समाप्त हो गया। धरना समाप्त होने के बाद मृतक के स्वजनों तथा गांववासियों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करने का एलान कर दिया। उधर धरना समाप्त होने के बाद सडक यातायात सामान्य दिनों की तरह चालू हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 10:19 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 10:19 PM (IST)
पुलिस के आश्वासन के बाद थाना सदर रामपुरा के आगे गत चार दिन से चल रहा धरना समाप्त
पुलिस के आश्वासन के बाद थाना सदर रामपुरा के आगे गत चार दिन से चल रहा धरना समाप्त

जासं, रामपुरा फूल : गांव चाउके के कबड्डी खिलाड़ी हरविद्र सिंह उर्फ जस्सा हत्याकांड मामले में मृतक के गांववासियों तथा भाकियू द्वारा गत चार दिनों से थाना सदर रामपुरा के आगे नेशनल हाइवे पर चल रहा रोष धरना रविवार को एसपी (डी) बठिडा तथा मृतक के स्वजनों के के बीच हुई मीटिग के बाद समाप्त हो गया। धरना समाप्त होने के बाद मृतक के स्वजनों तथा गांववासियों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करने का एलान कर दिया। उधर धरना समाप्त होने के बाद सडक यातायात सामान्य दिनों की तरह चालू हो गया। इसके चलते हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच को गठित एसटीएफ में डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा और सीआइए टू के इंजार्ज जसवीर सिंह औलखा को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही मामले में चार ओर नए आरोपितों की पहचान कर उन्हें भी नामजद कर लिया है। इसके साथ उक्त मामले में आरोपितों की कुल संख्या 19 हो गई है, जबकि पुलिस ने पहले 15 आरोपितों को नामजद किया था, जिसमें से रविवार तक 13 की गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि बाकी सात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि बाकी आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि मामले लापरवाही दिखाने वाली पुलिस चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौर होकि उक्त मामले में पुलिस द्वारा तीन पुलिस कर्मियों को अभी तक सस्पेंड किया जा चुका है, जबकि बाकि को लाइन हाजिर किया जा चुका है

loksabha election banner

दरअसल 26 मई को गांव चाउके में कुछ लोगों द्वारा गांव के सात कबड्डी खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था। घायल कबड्डी खिलाडि़यों में से हरविद्र सिंह उर्फ जस्सा की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया था। वहां बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हरविद्र सिंह की मौत से गुस्साए गांव चाउके के लोगों द्वारा मामले में कथित तौर पर लापरवाही दिखाने वाली पुलिस चौंकी चाउके की इंचार्ज को निलंबित करने, आरोपितों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए बुधवार सांय पुलिस चौकी चाउके के गेट पर धरना लगा दिया था। इसके बाद गुरुवार सुबह एसएसपी बठिडा के कार्यालय के बाहर तथा उसी दिन सांय थाना सदर रामपुरा के आगे नेशनल हाइवे पर मृतक की लाश रखकर हाईवे जाम कर दिया था। चार दिन से चल रहे यातायात जाम के बाद रविवार दोपहर थाना सदर रामपुरा पहुंचे एसपीडी बठिडा ने मृतक के स्वजनों के साथ मीटिग की। मीटिग के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त करने तथा मृतक की लाश का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपीडी ने बताया कि मामले की जांच उनकी अगुआई में नई सिट बनाई गई है। जिसमें डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा तथा सीआईए-टू बठिडा के इंचार्ज को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अबतक कुल 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर भाकियू नेता बलविदर सिंह फौजी ने इसे संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के स्वजनों द्वारा मुआवजा तथा सरकारी नौकरी लेने से इंकार कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.