Move to Jagran APP

सिविल प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने को जारी किए नंबर

सिविल प्रशासन ने लोगों को राहत के लिए विभिन्न कंट्रोल रूम स्थापित किए है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 01:58 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 06:10 AM (IST)
सिविल प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने को जारी किए नंबर
सिविल प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने को जारी किए नंबर

जासं, मानसा : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए क‌र्फ्यू के दौरान जिला मानसा के सिविल प्रशासन ने लोगों को राहत के लिए विभिन्न कंट्रोल रूम स्थापित किए है। मानसा डीसी गुरपाल सिंह चाहल द्वारा डीसी दफ्तर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर 0165-222082 है, जिस पर लोग कोी भी जानकारी ले सकते हैं।

loksabha election banner

मेडिकल सेवाएं हासिल करने के लिए जिले के समूह सरकारी अस्पतालों के लिए हेल्पलाइन है।

-एसएमओ मानसा अशोक कुमार- 98153 92820

-डॉ. रंजीत राय- 98154-13900

-सिविल सर्जन मानसा डॉ. लालचंद- 81141-84506 पेट्रोल और गैस से संबंधित व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए है डीएफएससी मधु -98781-86876

तेल पंप एसोसिएशन के सदस्य जगमोहन कुमार-98729-73456,92566-60488

मानसा गैस एजेंसी-01652-232596

सब्जी विक्रेता मेहर चंद - 98729-86361

फल विक्रेता भीम सिंह सैनी -94170 44046

पंजब डेयरी डिपार्टमेंट के जरनैल सिंह- 01652-227061, 93563-80778

सुभाष कुमार-98159-70368 जिले की तीन सब-डिवीजनें मानसा, बुढलाडा व सरदूलगढ़ सब डिविजन मानसा का जनरल हेल्पलाइन नंबर -01652-232013

एसडीएम सर्बजीत कौर - 88724-80352 तहसीलदार अमरजीत सिंह - 98853-24607 सरदूलगढ़ का जनरल हेल्पलाइन नंबर - 01652-250287

एसडीएम सरदूलगढ़ राजपाल सिंह- 98159-55147 तहसीलदार पुष्पराज गोयल 99140-00328 बुढ़लाड़ा का जनरल हेल्पलाइन - 01652-253198

एसडीएम बुढलाडा अदित्य डेचलवाल 82871-48034

तहसीलदार बुढलाडा डीपी पांडे -94635-87400 सिविल सर्जन दफ्तर मानसा की ओर से सेक्टर वाइज आरआरटी की टीमों से सेहत विभाग की टीमें जोड़कर कोरोना जैसी भयानक बीमारी से निपटने के लिए टीमें गठित की गई है।

मानसा शहर में मेडिकल अफसर डॉ वरुण मित्तल-99888-01719

फार्मेसी अफसर गगनदीप सिंह -94645-35593।

ब्लॉक मानसा मनप्रिया गाबा - 88623-89674

फार्मेसी लवजीत मित्तल -98761-00320

जोगा डॉ. अमनप्रीत कौर - 96460- 40904

हरपाल सिंह 94631-67636 व 79733-04096

भीखी डॉ. नवजोत कौर 83605-37607

सुखदर्शन सिंह 98152-44364

ब्लॉक भीखी के दीप दयाल 99140-67233 व बिक्कर सिंह 98720-08105।

शहर बुढलाडा डॉ. अनीशपाल 82838-06463

इंद्रपाल 94175- 22009।

ब्लॉक बुढ़लाड़ा गुरिदर मोहन 90234-91001 व बलदेव कृष्ण 98850-98301।

बोहा डॉ. ममता बंसल 98883-25042 व भोजराज 98154-57832 ।

बरेटा डॉ.सुनील गोयल 81461-85414 व सुरजीतपाल 98153- 36112 है।

झुनीर ब्लॉक डॉक्टर विकास गोयल 97804-44052 व मंजू बाला 98727-45339

सरदूलगढ़ ब्लाक नीरु गोयल 98766-91888 व रंजीत सिंह 98769-90405

सरदूलगढ़ -कमल शर्मा 86993-81951

सेवक सिंह 86990 44055


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.