Move to Jagran APP

योग ओंलिपियाड में प्रवीण, मनप्रीत, हरवीर और गुरसेवक प्रथम

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के मानसा में डीएम स्पो‌र्ट्स गुरदीप सिंह की अगुआई में जिला स्तरीय योग ओंलिपियाड-2022 करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 01:22 AM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 01:22 AM (IST)
योग ओंलिपियाड में प्रवीण, मनप्रीत, हरवीर और गुरसेवक प्रथम
योग ओंलिपियाड में प्रवीण, मनप्रीत, हरवीर और गुरसेवक प्रथम

संसू, मानसा: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के मानसा में डीएम स्पो‌र्ट्स गुरदीप सिंह की अगुआई में जिला स्तरीय योग ओंलिपियाड-2022 करवाया गया। उद्घाटन जिला शिक्षा अफसर संजीव कुमार ने किया। मुकाबलें में जूनियर वर्ग की 32 व सीनियर वर्ग की 24 टीमों ने हिस्सा लिया।

loksabha election banner

जूनियर वर्ग के लड़कियों के मुकाबले में प्रवीण कौर सरकारी मिडिल स्कूल चक्क भाईके ने पहला स्थान, दीपजोत कौर सरकारी स्कूल कोटडाकलां ने दूसरा व अर्शप्रीत कौर सरकारी स्कूल मानसा खुर्द ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग के लड़कों के मुकाबले में मनप्रीत सिंह सरकारी स्कूल नंगल कलां ने पहला, कुलजीत सिंह ने दूसरा व डीसी सिंह सरकारी स्कूल रल्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सीनियर वर्ग के लड़कियों के मुकाबले में हरवीर कौर सरकारी स्कूल ख्याला कलां ने पहला, अमनदीप कौर सरकारी स्कूल रामगढ़ शहपुरिया ने दूसरा व नीतू रानी सरकारी स्कूल ख्याला कलां ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग के लड़कों के मुकाबले में गुरसेवक सिंह सरकारी स्कूल रामगढ़ शाहपुरिया ने पहला, अजय कुमार रियोंद कलां ने दूसरा व गुरप्यार सिंह सरकारी स्कूल दयालपुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इनाम वितरित करने की रस्म उप जिला शिक्षा अफसर जगरूप भारती ने अदा की। इस अवसर पर बूटा सिंह बीएम स्पो‌र्ट्स मानसा, हरबंस सिंह बीएम स्पोर्टस बरेटा, अवतार सिंह, बलविदर सिंह, मानत सिंह, जगसीर सिंह, मनप्रीत कौर, जसवीर कौर मौजूद थे। हादसों वाली सड़क पर बनाए जाएं स्पीड ब्रेकर: डीसी

सड़क हादसों को लेकर डीसी जसप्रीत सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे रोकने व कीमती जानों की सुरक्षा के लिए जिले की सड़कों पर हादसों वाले स्थान पर गाडि़यों की गति कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और सिबल स्ट्रिप्स लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्पीड लिमिट के बोर्ड व लाइटें लगानी यकीनी बनाई जाएं औैर तेज गाडि़यों के चालान किए जाएं। डिवाइडर पर रेडियम टेप व ओवर ब्रिज पर मार्क साइन लगाए जाएं। लिक सड़क से मेन हाईवे पर चढ़ने वाली सड़कों पर सिबल स्ट्रिप्स लगाए जाएं ताकि जो कोई भी तेज वाहन तेजी से मेन सड़क पर न चढ़ सकें। सेफ स्कूल वाहन पालिसी तहत स्कूली बसों की चेकिग यकीनी बनाई जाए। अगर कोई वाहन पालिसी तहत नियमों का उल्लघंन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर एक्सईएन पीडब्लूयूडी नेशनल हाइवे बठिडा मंदर सिंह, रतन पाल जिदल, कर्मजीत सिंह, प्रतीक सिगला, हरदयाल दास मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.