Move to Jagran APP

लावारिस पशुओं व कुत्तों को सीएम आवास पर छोड़ेंगे : झंडूके

संस, मानसा : भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) की मंथली बैठक गुरुद्वारा गुरु ¨सह सभा में जिला प्रधान नि

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 05:25 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 05:25 PM (IST)
लावारिस पशुओं व कुत्तों को सीएम आवास पर छोड़ेंगे : झंडूके
लावारिस पशुओं व कुत्तों को सीएम आवास पर छोड़ेंगे : झंडूके

संस, मानसा : भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) की मंथली बैठक गुरुद्वारा गुरु ¨सह सभा में जिला प्रधान निर्मल ¨सह झंडूके की अध्यक्षता में हुई। इसमें लावारिस पशुओं और लावारिस कुत्तों की समस्या पर गहन विचार किया गया। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पिछले साल से काउ सेस भी लिया जा रहा है, लेकिन फिर भी सरकार ने लावारिस पशुओं को संभालने का कोई प्रबंध नहीं किया है। जत्थेबंदी की तरफ से अब फैसला किया गया कि अगर सरकार ने समस्या को काई हल नहीं किया तो मार्च के पहले हफ्ते में लावारिस पशु और कुत्ते चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री की कोठी पर छोड़े जाएंगे। उन्होंने साथ ही मांग की कि पंजाब में कम से कम चार स्टारटर हाउस लगाए जाएं। नेताओं ने कहा कि एसडीएम कार्यालयों में लावारिस पशुओं व अन्य जानवरों को लेकर कई बासर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन सरकार ने समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। बैठक में काका ¨सह मानसा, पिर्थी ¨सह, गुरदास ¨सह, बलविन्दर ¨सह हीरेवाला, बूटा ¨सह माखा, सुखवीर ¨सह खारा, नछत्तर ¨सह मीरपुर, तोता ¨सह हीरके, बलवंत ¨सह दलीएवाली, जगमेल ¨सह मंघाणिया, बलविन्दर ¨सह, बलकौर ¨सह झंडूके, प्रेम कुमार खोखर, गामा ¨सह कोट धरमू, जगदेव ¨सह मौजिया और ओर बहुत से किसान उपस्थित थे।

loksabha election banner

किसान को कर दिया था जख्मी

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भीखी में, किसान हरदीप ¨सह, पशुओं की रखवाली के लिए अपने खेत में जा रहा था। उस दौरान वहां आवारा पशुओं ने उसे गड्ढे में फेंककर जख्मी कर दिया। उसके घुटने में चोट आई थी। नेताओं ने मांग की कि सरकार हरदीप को एक लाख रुपए वित्तीय सहायता और घुटने की चोट के इलाज के लिए भी उनकी मदद करे।

खसखस की खेती को मं•ाूरी दी जाए : जटाना

प्रेस सचिव दर्शन ¨सह जटाना ने कहा कि पंजाब में खसखस की खेती को मं•ाूरी दी जाए और हर किसान को एक एकड़ का पटा दिया जाये। रजिन्दर ¨सह (राजा), प्रशोतम ¨सह गिल ने मांग की कि किसानों को स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक फसलों के भाव दिए जाएं। वायदे के मुताबिक सरकार किसानों का सारा कर्ज माफ करे। पराली को आग लगाने के तहत किसानों पर दर्ज हुए पर्चे रद किए जाएं। जटाना ने किसानों की और भी मांग मानने की सरकार से अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.