Move to Jagran APP

610 पोलिग पाíटयां मतदान सामग्री के साथ रवाना

नानक सिंह खुरमी मानसा लोकसभा चुनाव-2019 को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 06:12 PM (IST)Updated: Sun, 19 May 2019 06:32 AM (IST)
610 पोलिग पाíटयां मतदान सामग्री के साथ रवाना

नानक सिंह खुरमी, मानसा : लोकसभा चुनाव-2019 को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है और पोलिंग स्टाफ को मतदान सामग्री बांटी जा चुकी है। जानकारी देते डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अफसर अपनीत रियात ने बताया कि चयन प्रक्रिया को निपटाने के लिए 610 पोलिग पाíटयां को सामग्री देकर रवाना किया जा चुका है। जिनमें 2930 (समेत रिजर्व) स्टाफ सदस्यों और 145 माईक्रो आब्जर्वर और 46 सेक्टर अफसर शामिल है। इनके इलावा सुरक्षा प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए 1488 के करीब पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तैनात किए है। उन्होंने ने बताया कि पोलिग पाíटयों के लिए खान-पान का भी प्रबंध होगा। उन्होंने ने कहा पोलिग स्टाफ नऔर रिजर्व स्टाफ को 20 मई को छुट्टी होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी पोलिग

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि सुबह 6:15 बजे मॉक पोल करने के बाद 7 बजे वोटिग शुरू हो जाएगी, जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे के बाद सिर्फ पोलिंग स्टेशन के अंदर मौजूद वोटरों की ही वोटिग करवाई जायेगी तथा 145 माईक्रो आब्जर्वर 234 पोलिग स्टेशनों को कवर करेंगे। इसके इलावा 376 पोलिग बूथों पर वेब कास्टिग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 823 वीवी पेट मशीनों, 1466 बैलेट यूनिट, 771 कंट्रोल यूनिट मशीनें लगाई गई है और मॉडल पोलिग स्टेशनों और सेल्फी प्वाइंट बनाऐ गए है। उन्होंने बताया कि 26 मॉडल पोलिग बूथ और तीन गुलाबी मतदान केंद्र आकर्षक ढंग के साथ सजाए गए है। महिलाओं के लिए होगा पिंक बूथ

केवल महिला स्टाफ की तैनाती वाले मतदान केन्द्रों पर टेंट का रंग गुलाबी/जामुनी होगा जबकि बाकी पोलिग स्टेशनों में किसी भी रंग का टेंट लगाया जा सकेगा। जिला चुनाव अफसर मानसा ने बताया कि मतदान में 29 अप्रैल 2019 तक रजिस्टर्ड हुए जिला मानसा के कुल 5,83,765 वोटर अपना वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3,10,124 मर्द वोटर, 2,73,633 महिला वोटर और आठ थर्ड जेंडर व्यक्ति अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। व इस बार दिव्यांग (शारीरिक तौर पर असमर्थ) वोटरों की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बु•ाुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए हर एक पोलिग बूथ पर नौजवान वलंटियर तैनात रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि शारीरिक तौर पर चलने से असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं को पोलिग बूथ तक पहुंचाने के लिए अलग वलंटियर लगाए गए हैं। इसके इलावा जिले के सभी 341 पोलिग स्टेशनों पर व्हील चेयर का प्रबंध भी किया गया है। मानसा में कुल 4723 दिव्यांग वोटर

जिला मानसा में कुल 4723 दिव्यांग वोटर है, जिनमें मानसा विधान सभा हलके में 955, सरदूलगढ़ विधान सभा हलके में 1734 और बुढलाडा विधान सभा हलके में 2034 दिवयांग वोटर अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने ने बताया कि 18 साल की उम्र के पहली बार वोट करने वाले वोटरों को र्सिटफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.