Move to Jagran APP

पंजाब में शांति भंग करने की बड़ी साजिश नाकाम, महिला समेत आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस के 3 सदस्य गिरफ्तार

पंजाब में अगले साल हाे रहे विधानसभा चुनाव से पहले शांति भंग करने की साजिश रचते पटियाला नें तीन लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से भारी मात्रा में देशविरोधी सामग्री भी बरामद की गई है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 28 Dec 2021 12:43 PM (IST)Updated: Tue, 28 Dec 2021 03:54 PM (IST)
आरोपितों से भारी मात्रा में देशविरोधी सामग्री भी बरामद की गई है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब में अगले साल हाे रहे विधानसभा चुनाव से पहले शांति भंग की बड़ी साजिश काे पुलिस ने नाकाम कर दिया। धार्मिक और अन्य सार्वजनिक स्थलाें पर लोगों को खालिस्तान बनाने के लिए रेफरेंडम करवाने संबंधी वोटिंग बारे उकसा कर वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म बांट रहे महिला सहित 3 व्यक्तियों को पटियाला पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस (एसएफजे) के लिए प्रचार कर रहे थे। एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से भारी मात्रा में देशविरोधी सामग्री भी बरामद की गई है।

loksabha election banner

एसएसपी ने बताया कि बनूड़ में बन्नो माई मंदिर मेन रोड के निकट मौजूद पुलिस पार्टी को सूचना मिली केि जगमीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव दरगापुर, जिला गुरदासपुर हाला आबाद हाउसिंग सोसायटी बनूड़ और रविंद्र सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी गांव जसड़ा थाना मंडी गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब खालिस्तान के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही यह व्यक्ति विभिन्न धार्मिक स्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को खालिस्तान बनाने के लिए रेफरेंडम करवाने के वास्ते वोटिंग के लिए उकसा कर वोटिंग के रजिस्ट्रेशन फार्म बांट रहे हैं। यह पोस्टर और अन्य प्रिंटिंग सामग्री जगमीत सिंह की माता जसवीर कौर मुहैया करवा रही है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Blast: मास्टरमाइंड गगनदीप ने विस्फोट से पहले महिला कांस्टेबल संग होटल में बिताए थे 5 घंटे

लोगों को रेफरेंडम के लिए उकसाते थे आराेपित

आरोपितों के खिलाफ धारा 153 ए, 505(2), 505(3), 120-बी आइपीसी के तहत थाना में केस दर्ज करके आरोपितों जगमीत सिंह और रविंदर सिंह को बस स्टैंड के नजदीक गिरफ्तार किया गया। इनके साथ ही हिरासत में ली गई। जगमीत सिंह की माता जसवीर कौर का जेठ मनजीत सिंह भी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एरिया कमांडर रहा है।

यह भी पढ़ें-जर्मनी में रची गई लुधियाना बम धमाके की साजिश, मुल्तानी की गिरफ्तारी के बाद विदेश से जुड़ने लगे तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.