Move to Jagran APP

लुधियाना के MCH में डेंगू मरीजों के लिए बनेगा वार्ड, गर्भवतियों की डिलीवरी व शिशुअाें की भी हाेगी जांच

लुधियाना में काेराेना के बाद अब डेंगू का खतरा मंडरा गया है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि एमसीएच में अब गर्भवतियों की डिलीवरी व शिशुओं की जांच व इलाज होगा। इसके अलावा डेंगू मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था यहां की जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 08:35 AM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 08:35 AM (IST)
लुधियाना में काेराेना संकट के बाद डेंगू का खतरा बढ़ गया है। (फाइल फाेटाे)

 

loksabha election banner

लुधियाना, जेएनएन। चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर-32 के समीप पड़ते मदर एंड चाइल्ड अस्पताल (एमसीएच) को नान कोविड अस्पताल घोषित किया जा चुका है। अब यहां कोरोना संक्रमित नहीं भर्ती होंगे। सेहत विभाग की ओर से इस अस्पताल में अब पहले की तरह सभी सेवाएं शुरू की जा रही हैं।

सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि इस एमसीएच में अब गर्भवतियों की डिलीवरी व शिशुओं की जांच व इलाज होगा। इसके अलावा डेंगू मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था यहां की जाएगी। डेंगू वार्ड बनाने के लिए कहा जा चुका है। वीरवार काे ही लुधियाना के सबसे युवा उद्यमी बिगबेन ग्रुप (BigBen Group) के  डायरेक्टर अंगद सिंह (Angad Singh) का बीमारी के चलते निधन हो गया था। वे कई दिनों से डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती थे।

शहर के 90 इलाके हाई रिस्क लिस्ट में

सेहत विभाग ने शहर के 90 इलाकों को हाई रिस्क लिस्ट में शामिल किया है। यह वह इलाके हैं, जहां पिछले सालों में डेंगू के मरीज मिलते रहे हैं। इनमें न्यू ढंडारी कलां, गांव ग्यासपुरा, गांव डाबा, न्यू जनता नगर, डाबा कालोनी, शिमलापुरी, टिब्बा रोड, जमालपुर, निरंकारी मोहल्ला, भगवान नगर, विश्वकर्मा कालोनी, गुरू नानकपुरा, मुरादपुरा, माडल ग्राम, मोती नगर, अब्दुलापुर बस्ती, हिम्मत ङ्क्षसह नगर, भगत सिंह नगर, जवददी खुर्द, पंजाब माता नगर, गांव सनेत, गांव बाड़ेवाल, शाम नगर, डा. आंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, प्रेम नगर, हैबोवाल खुर्द, मनदीप नगर, पवित्र नगर, हैबोवाल कलां, बैंक कालोनी, न्यू चंदन नगर, उपकार नगर, कुंदनपुरी, न्यू कुंदनपुरी, वाल्मीकि नगर, छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी, नेता जी नगर, जनता कालोनी, नूरवाला रोड, बसंत विहार, काराबारा, न्यू सब्जी मंडी, मोहल्ला फतेहगढ, बस्ती जोधेवाल, न्यू शिवाजी नगर, सरदार नगर, सुंदर नगर, माधोपुरी, हरबंसपुरा, कश्मीर नगर, हरचरण नगर, तिलक नगर, अटल नगर, सुभाष नगर, न्यू सुभाष नगर, दशमेश नगर, ताजपुर रोड, शिवाजी नगर, हरगोबिंद नगर, किदवई नगर, अमरपुरा, ईसा नगरी, इस्लामगंज, मुस्ताकगंज, फील्डगंज, गुरु अर्जुन देव नगर समराला चौक, शेरपुर कलां, फोकल प्वाइंट, न्यू मोती नगर, विश्वकर्मा कालोनी, टायर फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन के समीप स्थित लोकल बस अड्डा आदि इलाके शामिल हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.