Move to Jagran APP

बेकाबू कार ने तीन वाहनों को चपेट में लिया, दो की मौत, एक घायल

बुधवार सुबह 10 बजे के करीब स्थानीय रेलवे पुल के उपर भयानक सडक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

By Edited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 05:51 AM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 05:51 AM (IST)
बेकाबू कार ने तीन वाहनों को चपेट में लिया, दो की मौत, एक घायल
बेकाबू कार ने तीन वाहनों को चपेट में लिया, दो की मौत, एक घायल
संवाद सहयोगी, जगराओं : बुधवार सुबह 10 बजे के करीब स्थानीय रेलवे पुल के उपर भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप में घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। मौके पर पहुंचे थाना सिटी के एडिशनल प्रभारी एसआइ रनबीर ¨सह ने राहत कार्य शरू करवाया। एंबुलेंस से घायलों और शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और क्षतिग्रस्त वाहन कब्जे में ले लिए। जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक अमृतपाल ¨सह पुत्र जसवीर ¨सह निवासी मोहल्ला गांधी नगर जगराओं अपनी वैग्नार कार पर सवार होकर बस अड्डे की ओर जा रहा था। गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण जब कार रेलवे पुल के उपर चढ़ी तो बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार, एक स्कूटर सवार और एटर्नो स्कूटर पर सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ी पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि तेज रफ्तार कार से टकराने के कारण एक युवक तो रेलवे पुल की रे¨लग के उपर से नीचे जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां पर उसकी मौत हो गई। इस हादसे में गुरदयाल ¨सह (72) पुत्र अर्जुन ¨सह निवासी मुहल्ला माई जीना नजदीक चुंगी नंबर पांच जगराओं जोकि मोगा साइड जीटी रोड पर एक प्राइवेट कंपनी में बतौर कैशियर काम करता था, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिजली मोटर रिपेयर की दुकान चलाने वाला जस¨वदर ¨सह उर्फ राजू (42)पुत्र अवतार ¨सह निवासी अगवाड लधाई तेज रफ्तार कार की चपेट में आने पर पुल की रे¨लग से 20 फीट नीचे जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में राज कुमार (28) पुत्र नत्थू राम निवासी मोहल्ला राम नगर जगराओं बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस संबध में थाना सिटी में कार चालक अमृतपाल ¨सह के खिलाफ मृतक गुरदयाल ¨सह के पुत्र जगजीत ¨सह के बयान पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.