Move to Jagran APP

मेहनत की कमाई पर चोर आसानी कर रहे हाथ साफ, ATM के जरिए खातों से ऐसे उड़ाए लाखों Ludhiana News

ऑनलाइन फ्रॉड के मामलोंं में आरोपितों का सुराग लगाने में पुलिस का मोहाली स्थित साइबर सेल सिरे से फिसड्डी साबित हुआ है।

By Vikas KumarEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 11:17 AM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 03:05 PM (IST)
मेहनत की कमाई पर चोर आसानी कर रहे हाथ साफ, ATM के जरिए खातों से ऐसे उड़ाए लाखों Ludhiana News

जेएनएन, लुधियाना। लोगों के एटीएम कार्ड बदल उनके अकाउंट से खून पसीने की कमाई उड़ाने वाला गैंग शहर में पूरी तरह से पैर पसार चुका है। बुधवार को पुलिस ने चार और ऐसे लोगों की शिकायत पर मामले दर्ज किए, जिनके कार्ड बदल कर नौसरबाजों ने उनके अकाउंट से 2.35 लाख रुपये उड़ा लिए। मंगलवार को भी पुलिस ने ऐसे ही पांच केस दर्ज किए थे, जिनमें लोग नौसरबाजों के हाथ ठगी का शिकार हुए थे।

loksabha election banner

थाना मेहरबान पुलिस को गांव जीवन पुर निवासी सतवंत कौर ने बताया कि 26 जनवरी को वह एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकलवाने गई थी। वहां खड़े व्यक्ति ने खुद को बैंक मुलाजिम बता उसकी मदद की, मगर जाते हुए आरोपित उसका कार्ड बदलकर ले गया। 26, 27 तथा 28 जनवरी को आए मैसेज से पता चला कि आरोपित ने उसके अकाउंट से 75 हजार रुपये उड़ा लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।

वहीं थाना हैबोवाल पुलिस को लाल कोठी निवासी अतुल कुमार ने बताया कि वह अपनी भतीजी का कार्ड लेकर एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। वहां पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद के नाम पर उसका कार्ड बदल लिया। बाद में पता चला कि आरोपित ने उसकी भतीजी के अकाउंट से 38 हजार रुपये निकलवा लिए हैं। थाना कूमकलां पुलिस को गांव राइयां निवासी शंभू कुमार ने बताया कि एक सितंबर को वह एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। उस दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद के नाम पर उसका कार्ड बदल उसमें से 68,500 हजार रुपये निकलवा लिए। थाना सदर पुलिस को पक्खोवाल रोड स्थित बसंत सिटी निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि 3 मार्च को वो पक्खोवाल रोड स्थित भाई बाला गुरुद्वारा के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में गया था। वहां पहले से खड़े व्यक्ति ने मदद के नाम पर उसका कार्ड बदल लिया और उसमें से 54 हजार रुपये निकलवा लिए।

एटीएम कार्ड बदलने की नौ महीने में 30 से ज्यादा वारदातें, हल एक भी नहीं

एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसे उड़ाने वाला गिरोह शहर में सक्रिय हो चुका है। बुधवार को पुलिस ने चार ऐसे मामले दर्ज किए, जिनमें 2.35 लाख की ठगी हुई, जबकि ऐसे ही पांच मामले मंगलवार दर्ज हुए, जिसमें 1.32 लाख रुपये निकाल लिए गए। मौजूदा साल में अब तक ठगी के 30 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि अब तक एक भी मामला सुलझाया नहीं जा सका। एटीएम बदल पैसे निकलवाने वाला गैंग आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लूट का शिकार हुए लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचते हैं, मगर वहां निराशा ही उनके हाथ लगती है। लोगों की दर्जनों शिकायतें व दर्ज हुए मामलों की फाइलें थानों में धूल चाट रही हैं। यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं। पुलिस की जांच प्रक्रिया इतनी लंबी है कि जब तक वो मामले की छानबीन शुरू होती है, तब तक अपराधियों के खिलाफ सब सबूत मिट चुके होते हैं।

फेल है पुलिस का साइबर सेल

ऑनलाइन फ्रॉड के मामलोंं में आरोपितों का सुराग लगाने में पुलिस का मोहाली स्थित साइबर सेल सिरे से फिसड्डी साबित हुआ है। पूरे राज्य में हुई साइबर फ्रॉड की शिकायतों को जांच के लिए वहां भेजा जाता है। जहां शिकायतों की संख्या ही इतनी ज्यादा हो जाती है कि उन्हें हल करना साइबर सेल के बस की बात नहीं। हाईटेक हो चुके साइबर क्रिमिनल्स नित्य नई वारदातें करके पुलिस को ठेंगा दिखा जाते हैं।

9 महीनों में हुई वारदातें

3 जनवरी :  गुरु अर्जुन देव नगर निवासी बसंत माला के अकाउंट से 17.5 हजार रुपये उड़ा लिए।

5 जनवरी : टिब्बा रोड के गोपाल नगर निवासी संदीप कुमार के अकाउंट से 25 हजार रुपये निकलवा लिए।

6 फरवरी : गिल कॉलोनी -2 निवासी सरबजीत ङ्क्षसह के अकाउंट से 99,770 रुपये उड़ाए।

14 फरवरी : जमालपुर कॉलोनी के रणजीत ङ्क्षसह के अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ाए।  

14 फरवरी : जमालपुर कॉलोनी निवासी इशांत कपूर से 10 हजार की ठगी कर ली।

17 फरवरी : मुंडियां के राम नगर निवासी साहिल कुमार के अकाउंट से 60 हजार उड़ाए।

18 फरवरी : गांव लोहारा के पीपल चौक निवासी राम संजीवन के अकाउंट से दस हजार रुपये उड़ाए।  

19 फरवरी : धर्मपुरा निवासी बिमला देवी के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ाए।

19 फरवरी : जनकपुरी के गणेश नगर निवासी शाम सुंदर के अकाउंट से 19 हजार उड़ाए।  

21 फरवरी : जीएनई कॉलेज के ङ्क्षप्रसिपल रुङ्क्षपदरजीत ङ्क्षसह से 75 हजार की ठगी।

2 मार्च : बंदा बहादर नगर निवासी रीटा का एटीएम कार्ड बदल उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली।

16 मार्च : न्यू गुरु नानक नगर निवासी विवेक कुमार के अकाउंट से 25 हजार रुपये उड़ाए।

9 अप्रैल : गांव गोङ्क्षबदगढ़ निवासी सुद्वेश्वर चौधरी के अकाउंट से 35 हजार रुपये उड़ाए।

18 जून : प्रेम नगर निवासी राहुल कुमार के साथ 44 हजार की ठगी कर ली।

26 जून : राहों रोड के विद्या विहार कॉलोनी निवासी सुरजीत ङ्क्षसह के अकाउंट से 19 हजार उड़ाए।

15 जुलाई : सरदार नगर निवासी रेखा के अकाउंट से 84 हजार रुपये उड़ा लिए।

21 जुलाई : बहादर के रोड के बंदा बहादर नगर निवासी रोहतास कुमार के अकाउंट में से 10 हजार रुपये निकल गए।

4 अगस्त : पुष्प विहार निवासी रुबिना अग्रवाल के अकाउंट से 57 हजार रुपये उड़ा लिए।

4 अगस्त : जीटीबी नगर निवासी प्रदीप गुप्ता अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ा लिए।

11 अगस्त : होजरी कर्मी का कार्ड बदल अकाउंट से 39,600 रुपये की नकदी उड़ा ली।

15 सितंबर : बसंत नगर निवासी लक्ष्मी सहाए के अकाउंट में से 40 हजार रुपये की नगदी निकलवा ली। जमालपुर कॉलोनी निवासी इशांत कपूर से 10 हजार की ठगी कर ली।

17 फरवरी : मुंडियां के राम नगर निवासी साहिल कुमार के अकाउंट से 60 हजार उड़ाए।

18 फरवरी : गांव लोहारा के पीपल चौक निवासी राम संजीवन के अकाउंट से दस हजार रुपये उड़ाए।  

19 फरवरी : धर्मपुरा निवासी बिमला देवी के अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ाए।

19 फरवरी : जनकपुरी के गणेश नगर निवासी शाम सुंदर के अकाउंट से 19 हजार उड़ाए।  

21 फरवरी : जीएनई कॉलेज के प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह से 75 हजार की ठगी।

2 मार्च : बंदा बहादर नगर निवासी रीटा का एटीएम कार्ड बदल उसके अकाउंट से 40 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली।

16 मार्च : न्यू गुरु नानक नगर निवासी विवेक कुमार के अकाउंट से 25 हजार रुपये उड़ाए।

9 अप्रैल : गांव गोबिंदगढ़ निवासी सुद्वेश्वर चौधरी के अकाउंट से 35 हजार रुपये उड़ाए।

18 जून : प्रेम नगर निवासी राहुल कुमार के साथ 44 हजार की ठगी कर ली।

26 जून : राहों रोड के विद्या विहार कॉलोनी निवासी सुरजीत ङ्क्षसह के अकाउंट से 19 हजार उड़ाए।

15 जुलाई : सरदार नगर निवासी रेखा के अकाउंट से 84 हजार रुपये उड़ा लिए।

21 जुलाई : बहादर के रोड के बंदा बहादर नगर निवासी रोहतास कुमार के अकाउंट में से 10 हजार रुपये निकल गए।

4 अगस्त : पुष्प विहार निवासी रुबिना अग्रवाल के अकाउंट से 57 हजार रुपये उड़ा लिए।

4 अगस्त : जीटीबी नगर निवासी प्रदीप गुप्ता अकाउंट से 49 हजार रुपये उड़ा लिए।

11 अगस्त : होजरी कर्मी का कार्ड बदल अकाउंट से 39,600 रुपये की नकदी उड़ा ली।

15 सितंबर : बसंत नगर निवासी लक्ष्मी सहाए के अकाउंट में से 40 हजार रुपये की नगदी निकलवा ली।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.