Move to Jagran APP

पर्यावरण संरक्षण में जुटे दस किसान सम्मानित

सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना में एग्री इंटरप्राइजिज मेले का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Feb 2020 05:00 AM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 05:00 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण में जुटे दस किसान सम्मानित
पर्यावरण संरक्षण में जुटे दस किसान सम्मानित

जासं, जगराओं :

loksabha election banner

सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना में एग्री इंटरप्राइजेज मेले का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत एसएसपी आइपीएस विवेकशील सोनी, सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, एमडी मनबीर सिंह, वाइस चांसलर डॉ.हर्ष सदावरती, रजिस्ट्रार डॉ.जगतार सिंह धीमान, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर व नेचुरल साइंस के मुखी डॉ.पुष्पिदर सिंह औलख ने की।

इस मेले में खेतीबाड़ी उद्यम  व सहायक उद्योगों जैसे मधु मक्खी पालन, गुड़ बनाने, नर्सरी और पशुपालन से किसानों की आमदनी बढ़ाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ.बलदेव सिंह नार्थ, डॉ.गुरदीप सिंह, रजनी बेरी, गुरसिमर कौर आदि मौजूद रहीं। पराली न जलाने वाले किसान किए सम्मानित

पराली बचाने वाले, पराली न जलाने वाले, जैविक उत्पादनों द्वारा खेती करने वाले पंजाब भर से लगभग दस किसानों को सम्मानित किया गया। जिसमें गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, जयदीप सिंह, शरणजीत सिंह, बलदेव सिंह,  गुरकिरपाल सिंह,अमनदीप सिंह, राम सिंह, हरबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमैल सिंह, साधु सिंह,हरमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिह्, सुखजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह शेरगिल का नाम शामिल है।

रेनवाटर हारवेस्टिग  व बंबूघाट बना आकर्षण का केंद्र

यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचूरल साइंस के प्रमुख डॉ.औलख की अगुवाई में विद्यार्थियों हर्षदीप सिंह, गुरलीन कौर, साहिल, सुखजीवन, दमनप्रीत, परमवीर व सुखप्रीत कौर ने रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम के जरिए किसानों को बरसाती पानी कैसे बचाकर खेती के लिए प्रयोग करना है के बारे में जानकारी दी।

आज किसानी बचाने की जरूरत

सीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसान पंजाब के लिए रोटी कमाने का काम करते है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा मेहनती किसान है इसलिए सूबे व केंद्र की सरकारों को किसानी को जिदा रखने के अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.