Move to Jagran APP

सभी मिल मंगल गाओ रे अवध में राम आए हैं..

आस्था और उत्साह में सरोबार राम भक्तों का सदियों पुराना सपना बुधवार को पूरा हो गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 01:18 AM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 01:18 AM (IST)
सभी मिल मंगल गाओ रे अवध में राम आए हैं..

संस, लुधियाना : आस्था और उत्साह में सरोबार राम भक्तों का सदियों पुराना सपना बुधवार को पूरा हो गया। जब शंखनाद, घंटे घड़ियाल की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौराणिक नगर अयोध्या में गूंजी, तो शहर की हिदू संस्थाओं व मंदिर प्रबंधक कमेटियों ने नींव पत्थर और मंदिर निर्माण से लेकर, प्रभु राम की आरती, रुद्राभिषेक, लड्डू बांटने की रस्म निभाई। हरेक के चेहरे पर बस राम नाम की खुशी देखने को मिल रही थी। पूरा शहर राममय के रंग में रंग गया। भक्त हनुमान जी की गाथा गाते हुए भक्तों ने प्रभु चरणों में हाजिरी लगाई। महानगर के मंदिरों में आज का दिन त्योहार जैसा रहा। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दीपावली हो। दीये जलाने से लेकर मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजाया गया। मनमोहक नजारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। राम लला धाम की रौनक खूब नजर आ रही थी। भक्तों में अलग सा ही प्रभु प्रेम दिखा। जय श्री राम जय श्री राम के जयकारों से शहर भक्तिमय हो गया। कहीं कार्यक्रम तो किसी जगह लड्डुओं का वितरण चल रहा था। लंबा संघर्ष कहें या संपन्न वनवास हर किसी को नई उम्मीद में पिरो रहा था। पेश है शहर के मंदिरों व अलग-अलग स्थानों से खुशी, उमंग व उत्साह की रिपोर्ट।

loksabha election banner

102 : सीता माता मंदिर दरेसी : आरती कर लगाया भोग

सभी मिल मंगल गाओ रे अवध में राम आए हैं, ऐसा ही नजारा दिखा सीता माता मंदिर दरेसी के श्री राम दरबार में। जहां राम भक्तों ने रामनाम के जयकारे लगा एक दूसरे को बधाई दी। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में पूजा अर्चना की गई। सर्वप्रथम पंडित दूली चंद ने प्रभु को भोग लगाया। इस दौरान सदस्यों ने जयकारे लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, यशपाल पराशर, सुभाष गुप्ता, संदीप सभ्रवाल, सुखराम महाजन, संदीप मरवाहा, रमन अग्रवाल, विनय धीर, दीपक जोशी, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र वर्मा ने चांदी के रथ पर विराजमान श्री राम दरबार पर पुष्प माला भेंट कर आशीर्वाद लिया।

गीतिका वैली : शिव मंदिर का नींव पत्थर

शिव मंदिर के निर्माण कार्य का नींव पत्थर गीतिका वैली, जेएलडी एस्टेट संगोवाल में रखा गया। पंडित व आचार्य विद्वानों ने भूमि पूजन कराया। जेएलडी एस्टेट संगोवाल गीतिका वैली के प्रमुख विजय बांसल व संजय बांसल ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर बांसल ने कहा कि आज का दिन सबसे भाग्यशाली व सुनहरे अवसरों में याद रहेगा। मौके पर नरेंद्र बांसल, मुनीष कुमार, अजय मेहता, अमित कुमार, अनिल कुमार, अनिल शर्मा, लवप्रीत, अजय कुमार, पंडित गोविद, राजू सिंह, जसविदर सिंह, बेंअत सिंह, राणा सिंह, मोहित, अक्षय पठानिया, संदीप वशिष्ठ, विक्रम चौहान, बलविदर सिंह, जसबीर सिंह, राजेंद्र रावत, अजय शर्मा, तलविदर सिंह, रवि बावा मौजूद थे।

105ए : शिव वेलफेयर सोसायटी : दो हजार किलो लड्डू बांटे

शिव वेलफेयर सोसायटी ने यज्ञ कर विभिन्न बाजारों में बिट्टू गुंबर के नेतृत्व में दो हजार किलो लड्डू बांटे। स्थानीय घंटाघर चौंक स्थित संगठन मुख्यालय में माता सत्यादेवी गुंबर की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में राजू गुंबर, कृष्णा गुंबर, अंजलि गुंबर, सोनिया गुंबर, ईशान गुंबर, रोहित गुंबर, सिमरन गुंबर, पलक गुंबर, सिस्टर सुमन खुराना, मनोज खुराना भांजा, अश्वनी त्रेहण, राम चंद्र बंगाली, केदारनाथ चौधरी, साधना मनचंदा, बिट्टू मनचंदा, जतिन्द्र सिंह बंटी और कमल शर्मा ने आहुतियां डाली। इस दौरान बिट्टू गुंबर ने अयोध्या आंदोलन में शहीद सैंकड़ों राम सेवकों की याद में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट, केंद्र सहित उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में शहादत देने वालों की यादगार स्थापित की जाए।

103 : 1100 दीप जलाकर की दीपमाला

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर राम दरबार जगराओं पुल में मंदिर प्रमुख पंडित बाबू राम भारद्वाज की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत 1100 दीपक जलाकर व प्रभु श्री राम का पाठ कर दीपमाला की गई। जिला भाजपा आइटी व सोशल मीडिया के प्रधान गोल्डी सभ्रवाल, बजरंग दल पंजाब के प्रमुख आशीष बोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह, युवा नेता शैम्पी खुराना को बाबू राम भारद्वाज, पंडित सूर्यभान द्विवेदी, पंडित शिवम भारद्वाज द्वारा सिरोपा डालकर सम्मानित किया। मौके पर पंडित अनुज शास्त्री, अमित ठाकुर, दिनेश तुली, अरविद शुक्ला, अजय पाठक, आशीष दिवेदी, अभिषेक भारद्वाज, गौतम चायल, विजय कुमार, सौरव साहिल, पीयूष कुमार मौजूद रहे।

104 : श्री कृष्ण बलराम गोशाला में भूमि पूजन

श्री कृष्ण बलराम गोशाला में भगवान श्री राम की आरती व भूमि पूजन के दौरान विनय सिघल ने राम भक्तों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रभु श्री राम को भोग लगाया। मौके पर सुदेश गोयल, जोगिदर मित्तल, विजय बांसल, जीवन कुमार, दिनेश कुमार, राज कुमार, प्रेम कुमार, सुनील कुमार बाबू शर्मा, संजय बांसल, नरेंद्र बांसल शामिल थे।

116 : शिव मंदिर में प्रभु श्री राम की आरती

शिव मंदिर किचलू नगर में भूमि पूजन का आयोजन पंडित सत्यानारायण की अध्यक्षता में किया। मौके पर सुधीर शास्त्री, सतीश शास्त्री, भंडारी साहिब आद्या, रामदेव बाजपेयी, नरोत्तम शास्त्री, जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.