Move to Jagran APP

Punjab Politics: सुखबीर बादल का बड़ा एलान- शिअद सरकार बनी तो धर्म स्थलाें की जमीन की रजिस्ट्री पर नहीं लगेगी फीस

Punjab Politics आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सुखबीर ने बड़ा एलान किया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल रविवार को सुखबीर सबसे पहले दरेसी ग्राउंड स्थित जैन स्कूल में चल रहे जैन समुदाय के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 02:46 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 02:46 PM (IST)
Punjab Politics: सुखबीर बादल का बड़ा एलान- शिअद सरकार बनी तो धर्म स्थलाें की जमीन की रजिस्ट्री पर नहीं लगेगी फीस
शिअद प्रधान सुखबीर बादल का जैन समुदाय ने किया सम्मान। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Politics: शिअद की सरकार बनी ताे किसी भी धर्म स्थल की जमीन की रजिस्ट्री पर कोई फीस नहीं लगेगी। जैन समाज को इंस्टीट्यूशन बनाने के लिए 20 एकड़ जमीन दी जाएगी। यह एलान अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने किया। वह रविवार काे लुधियाना दौरे पर हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल रविवार को सुखबीर सबसे पहले दरेसी ग्राउंड स्थित जैन स्कूल में चल रहे जैन समुदाय के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे। स्कूल में पहुंचते ही सुखबीर ने पहले जैन समुदाय के मंदिर में माथा टेका एवं आर्शीवाद लिया। इसके बाद वे मंच पर पहुंचे।

loksabha election banner

जैन समुदाय की ओर से सुखबीर बादल का जोरदार स्वागत किया गया और उनको मांगों को ज्ञापन दिया गया। सुखबीर ने कहा कि पंजाब को विकास का माडल बनाना है। शिक्षा एवं सेहत पर फोकस होगा। कानून व्यवस्था एवं भाईचारक सांझ बनाना प्राथमिकता होगी। भजनों के बीच समुदाय के पदाधिकारियों ने सुखबीर बादल का सम्मान किया। इस अवसर पर बादल ने कहा कि सिख धर्म एवं जैन धर्म का अटूट रिश्ता है। यदि आज गैंगस्टरों का राज चल रहा है। इसे खत्म करेंगे।

लोगों के मनों से दहशत का माहौल खत्म करना है। मेरे खून में डेवलपमेंट बसी है, पहले भी करके दिखाया और आगे भी दिखाऊंगा। पंजाब के पांच साल बर्बाद हो गए। लोग कहते हैं वादे करते हैं, लेकिन करते नहीं। जिस पार्टी पर विश्वास है, आगे ले जा सकती है, वादे पूरे करती है उसी पर भरोसा करना है। सीएम बनाने के लिए 4 दिन तक गांधी परिवार से फरमान का इंतजार करते रहे। चार दिन में 4 मुख्यमंत्री के नाम आए। अब मंत्रिमंडल को लेकर भी इंतजार कर रहे हैं। हमने पंजाब के लिए ही काम करना है, फैसले दिल्ली से नहीं लेने। एक तरह से सुखबीर ने जैन समुदाय के मंच से वोटरों को रिझाने का अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास किया।

अकाली वर्कराें के साथ सुखबीर ने की बैठक

इस अवसर पर सुखबीर के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली। रविवार को शिअद के हलका सेंट्रल से उम्मीदवार प्रितपाल सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ उम्मीदवारों के साथ सुखबीर बादल ने जैन स्कूल पहुंच एक तरह से जैन समुदाय के वोटरों में शिअद की पकड़ और मजबूत करने की कवायद की। पंजाब में अगले चार माह के दौरान विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सुखबीर बादल हलका सेंट्रल पर पहले फोकस किया है। सुखबीर ने जैन स्कूल के कांफ्रेंस रूम में ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में पंजाब की मौजूदा राजनीतिक हलचल, सत्ता पक्ष एवं अन्य विपक्षी दलों की रणनीति को लेकर जिले के नेताओं से फीडबैक लिया। इसके अलावा सुखबीर ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपडेट किया और उनको अभी से चुनावी मैदान में डटने के लिए प्रेरित किया। बैठक में वरिष्ठ नेता महेश इंद्र सिंह गरेवाल, विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, जिला प्रधान हरभजन सिंह ढंग, हरीश राय ढांडा, पूर्व मंत्री अनिल जोशी, हीरा सिंह गाबड़िया व गुरदीप सिंह गोशा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.