एसटीएफ ने बठिंडा पुलिस के फरार एएसआइ को किया गिरफ्तार, रिश्वत लेकर नशा तस्कराें काे छाेड़ने का आराेप

पंजाब पुलिस के स्पेशल स्टाफ विंग की टीम द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर उन्हें छोडने के मामलें में एसटीएफ द्वारा नामजद किए गए स्पेशल स्टाफ के एएसआई जरनैल सिंह को एसटीएफ की टीम ने ‌गिरफ्तार कर लिया है।