Move to Jagran APP

जीटीबी मार्केट में हंगामा, रोटरी क्लब की इमारत गिराई

अज्ञात लोगों दवारा सरेआम जेसीबी मशीन के साथ स्थानीय जीटीबी मार्किट में स्थित रोटरी भवन की इमारत को गिरा दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 11:29 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 06:15 AM (IST)
जीटीबी मार्केट में हंगामा, रोटरी क्लब की इमारत गिराई
जीटीबी मार्केट में हंगामा, रोटरी क्लब की इमारत गिराई

जागरण संवाददाता, खन्ना :

loksabha election banner

शहर का माहौल बुधवार को उस समय तनावपूर्ण हो गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने जेसीबी के साथ जीटीबी मार्केट में स्थित रोटरी भवन की इमारत को गिरा दिया। साथ ही रोटरी क्लब की ओर से चलाए जा रहे कंप्यूटर सेंटर के सभी सामान ट्रकों में लाद लिया। रोटरी क्लब पदाधिकारियों का कहना है कि कब्जा करने आए लोगों ने रोटरी भवन के चौकीदार को बंधक बना लिया। मामले का पता चलने पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे क्लब के बाहर पहुंचे। अंदर से गेट लगा हुआ था। उन्होंने जब अंदर देखा तो वहां जेसीबी से तोड़फोड़ चल रही थी। ट्रक में सामान भरा हुआ था। क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार नेगी ने बताया कि सूचना देने के बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर कीमती लाल पहुंचे, लेकिन वो कार्रवाई करने की बजाय दर्शक बन कर खड़े रहे। जबकि, अंदर तोड़फोड़ होती रही। एसएचओ विनोद कुमार ने आकर बडी मुश्किल से गेट खुलवाया। इस दौरान डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों थाने बुलाया और काम रुकवा दिया। घटना का पता चलते ही भारतीय जनता पार्टी जिला प्रधान अजय सूद, कौंसिल अध्यक्ष विकास मेहता, बजरंग दल और विभिन्न हिदू संगठनों के नेता थाना सिटी 2 में पहुंचे। और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। लेकिन पुलिस अधिकारी इसी बात पर अड़े रहे कि वह दोनों पक्षों से दस्तावेज मंगवा रहे हैं। जांच के बाद ही कारवाई होगी।

आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना

काफी देर तक चले इस घटनाक्रम के बाद आक्रोशित लोगों ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ मिल कर थाना सिटी 2 का घेराव कर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि अगर कथित आरोपियों पर कारवाई न हुई तो वह जी.टी रोड को जाम कर देंगे। वहीं मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जतिदर पाठक, यूथ अकाली दल प्रधान यादविदर सिंह यादू भी पहुंचे ओर शहरवासियों के साथ खडे़ होने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने शहरवासियों के बढ़ते दवाब के चलते बाद दोपहर कारवाई करते हुए मामला दर्ज किया।

ईओ वक्फ बोर्ड सहित 12 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस की ओर से मामले में कारवाई करते हुए सितार मोहम्मद, ईओ वक्फ बोर्ड खन्ना, कौशल, एक वकील सहित 12 अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया है। ओर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

रोटरी क्लब का तर्क, इस जमीन पर 1979 से हैं काबिज

वहीं रोटरी क्लब पदाधिकारियों के अनुसार वह इस जगह पर 1979 से काबिज हैं ओर 52 सदस्यी रोटरी क्लब यहां पर निशुल्क कंप्यूटर सेंटर चलाता है। उन्होंने कहा कि आज अवैध कब्जाधारियों द्वारा की गई इस कारवाई में उनका करीब 25 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।-

रोटरी क्लब का दावा गलत

वक्फ बोर्ड पंजाब के सदस्य सितार मोहम्मद लिबड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब के आरोप गलत हैं। रोटरी क्लब खुद ही यहां काबिज नहीं है। उनकी लीज कई साल पहले ही खत्म हो चुकी है। जब उनसे पूछा गया कि रोटरी क्लब की ओर से यहां कंप्यूटर सेंटर चलाया जा रहा है। लिबड़ा ने इससे भी इंकार कर दिया और कहा कि नए बोलीदाता ही इस जगह पर काबिज हैं। जिसे वक्फ बोर्ड की ओर से पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ही इस जगह को सौंपा है। लिबड़ा ने कहा कि दो समाचारपत्रों में विज्ञापन देने के उपरांत बोली करवाई गई है।

ये रहे मौजूद

इस मौके अन्यों के साथ साथ रोटेरियन प्रधान अशोक नेगी, महासचिव ब्रिज मोहन शर्मा, रोटेरियन संजय घई, सुनील टंडन चीकू, पूर्व अध्यक्ष सीए कपिल चिकरसाल, पूर्व महासचिव नवदीप शर्मा, पंकज घई, अमन गुप्ता, अनु, अरविद नोहरिया, सीए गौरव अरोडा, जतिदर भाटीया, रमन रोमी, एडवोकेट नवीन थम्मन, रोटेरियन अजय भंडारी, अनिल गोयल, अनिल सूदन, अनिरुद्ध घई, बीएम शर्मा, डीएस भुल्लर, डिपी वर्मा, डॉ. जयदीप चाहल, डॉ. पीएस बराड, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ. अरविद सूद, गौरव अग्रवाल, गुरविदर गुरी जुनेजा, गुरइकबाल सिंह बैनीपाल, हेमंत शा , मोहित गोयल पोंपी, एमआर अरोड़ा, कमल कौड़ा, शिव कौशल, सुनील गर्ग, शिव सेना पंजाब से महंत कश्मीर गिरी, जिला प्रधान अवतार मौर्या, विनोद विग, राजिदर शर्मा भाऊ, अशोक पुरी, राजेश कुमार, सुरिदर मान, रवि वर्मा, कृष्ण दुग्गल सुरिदर सचदेवा, वेद प्रकाश, विशाल गुप्ता, विकास मित्तल के साथ साथ भाजपा से जिला प्रधान अजय सूद, डॉ. सोमेश बत्ता, पूर्व चेयरमैन राजेश डाली, यूवा भाजपा नेता अनुज छाहड़िया, जिला सचिव मनोज घई, भाजयूमों प्रदेश कैशियर रमरीश विज, करूण अरोड़ा, डॉ. वासूेदव बत्रा, सुरिदर कौशल, अश्विनी बांसल, विपिन चंद्र गेंद, डॉ अश्विनी बांसल, विश्व हिदू परिषद से मनोज तिवारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.