Move to Jagran APP

जगराओं डीएवी स्कूल की रिया ने नेशनल आर्चरी में जीते पांच रजत पदक Ludhiana News

चैंपियनशिप में पहले भी रिया ने फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑनलाइन ई-चैंपियनशिप में भी अंडर-14 टीम में खेलते हुए रजत पदक हासिल किया था। प्रिंसिपल बृजमोहन बब्बर ने रिया और उसके माता-पिता को स्कूल बुलाकर रिया का सम्मान किया

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 10:52 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 10:52 AM (IST)
डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं की रिया ने पांच रजत पदक जीते। (जागरण)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। दशम नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप 2020- 21 में डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल जगराओं की रिया ने पांच रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल बृजमोहन बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब फील्ड आर्चरी एसोसिएशन की तरफ से अमृतसर में दो दिव्सीय दशम नेशनल फील्ड इन्डोर आर्चरी चैंपियनशिप करवाई गई, जिसमें पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए डीएवी स्कूल की रिया ने पांच रजत पदक हासिल किए हैं। इस चैंपियनशिप के अंतर्गत रिया ने पांच गतिविधियों में हिस्सा लिया।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में पहले भी रिया ने फील्ड आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑनलाइन ई-चैंपियनशिप में भी अंडर-14 टीम में खेलते हुए रजत पदक हासिल किया था। प्रिंसिपल बृजमोहन बब्बर ने रिया और उसके माता-पिता को स्कूल बुलाकर रिया का सम्मान किया और उनके कोच गुरप्रीत सिंह को इस उपलब्धि पर आभार प्रकट किया।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर रिया के माता-पिता रजनी बाला,दिनेश कुमार और कोच गुरप्रीत सिंह, अध्यापक आशा गुप्ता, सतविंदर कौर, रेनू कोड़ा,उषा रानी,सीमा बसी,मीना नागपाल,सुखजीवन शर्मा,डीपीई हरदीप सिंह बिंजल,डीपीई सुरेंद्रपाल विज उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.