Move to Jagran APP

पंजाब विधानसभा चुनावः लुधियाना में 26.50 लाख मतदाता 14 हलकों के भाग्य विधाता, डीसी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांगी 58 कंपनियां

Punjab Assembly Electionः 2022ः डीसी एवं निर्वाचन अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से बुजुर्गों दिव्यांगों और कोविड पाजिटिव मतदाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 08:36 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:05 AM (IST)
डीसी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। (जागरण)

लुधियाना, [राजेश भट्ट]। Punjab Assembly Electionः 2022ः  विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। पांच साल बाद एक बार फिर मतदाता की बारी आई है। वही अब राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के भाग्य विधाता हैं। 14 फरवरी को जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 26 हजार 50 लाख 344 मतदाता बटन दबाकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर देंगे।

loksabha election banner

इस बार विधानसभा चुनाव में जिले के 14 लाख 14 हजार 750 पुरुष और 12 लाख 35 हजार 471 महिला मतदाता हैं। 123 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। इसके अलावा जिले के 5168 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 25 हजार 156 युवा पहली बार लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी सरकार चुनेंगे। चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने 25 हजार से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई है। डीसी एवं निर्वाचन अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पाजिटिव मतदाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शनिवार शाम को नगर निगम कर्मचारियों ने शहर में लगे सरकारी विज्ञापनों के होर्डिंग्स हटाना शुरू कर दिए। जगराओं पुल के पास निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लगे पोस्टर को भी कर्मचारियों को उतारते दिखे। सरकार के विज्ञापनों में ‘चन्नी करदा मसले हल’ स्लोगन काफी मशहूर हुआ था ’ कुलदीप काला

कोविड के साए में चुनाव, आयोग रखेगा आपका ख्याल

इस बार 1500 मतदाताओं की जगह 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के पास पीपीई किट, फेस सील्ड, प्लास्टिक व रबड़ के ग्लबस, थर्मल गन, सैनिटाइजर और मेडिकल किट की व्यवस्था होगी। निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान के लिए डीसी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की 58 कंपनियां मांगी हैं। जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदलशील बूथों की पहचान की जा रही है। वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमों को तैनात किया जाएगा।

सरकारी विज्ञापनों वाले होर्डिंग्स हटाए

जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी वरिंदर शर्मा ने शहर में लगे सरकारी विज्ञापनों के होर्डिग्स उतारने के आदेश दिए हैं। निगम की टीमों ने शनिवार देर शाम होर्डिंग्स उतारना शुरू कर दिया है। सभी अधिकारियों को भी दफ्तरों से मुख्यमंत्री की फोटो हटाने के आदेश जारी किए हैं।

हथियार जमा न करवाने पर लाइसेंस होगा रद

जिला प्रशासन ने एक महीना पहले ही लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए थे। अब तक 70 प्रतिशत हथियार जमा हो गए हैं। जो लोग हथियार जमा नहीं करवाएंगे उनके लाइसेंस रद कर दिए जाएंगे। पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर रखेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.