Move to Jagran APP

PSEB 12th Result 2022: फरीदकोट की कुलविंदर कौर को प्रदेश में तीसरा स्थान, जिले के 16 विद्यार्थियों ने बनाई मेरिट में जगह

PSEB 12th Result 2022- जिले के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जैतो) की कुलविंदर कौर ने मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। वैसे उनके अंक प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्राओं के समान 500 में 497 ही हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 04:41 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 04:41 PM (IST)
PSEB 12th Result 2022: फरीदकोट की कुलविंदर कौर को प्रदेश में तीसरा स्थान, जिले के 16 विद्यार्थियों ने बनाई मेरिट में जगह
पीएसईबी 12वीं मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने वाली कुलविंदर कौर के माता-पिता मुंह मीठा करवाते हुए। (जागरण)

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार की दोपहर घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैतो की कुलविंदर कौर ने मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। वैसे उनके अंक प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्राओं के समान 500 में 497 ही हैं। इसी स्कूल सिमरनजोत कौर पांचवे नंबर पर रही है। 

loksabha election banner

ओवरआल फरीदकोट जिला पास प्रतिशत में प्रदेश में 97.87 प्रतिशित के साथ पांचवे स्थान पर रहा। जिले के 16 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई, जिसमें अंडर टेन में सरस्वती सीसी स्कूल जैतो के कुलविंदर कौर तीसरे और इसी स्कूल सिमरनजोत कौर पांचवे नंबर पर रही।

इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा में पूरे जिले से 6292 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 6158 विद्यार्थी पास होने में सफल रहे। 16 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है और ये सभी छात्राएं ही है। मेरिट लिस्ट में जिले का एक भी छात्र जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया है।

संत मोहनदास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया के विद्यार्थी छाए

इस बार भी संत मोहनदास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया के विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे। इस बार इस स्कूल के कुल 9 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जिले के विभिन्न स्कूलों से कुल 16 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे, इसमें से 9 अकेले कोटसुखिया स्कूल ही विद्यार्थी हैं।

मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाली छात्राएं

3वीं रैंक-कुलविंदर कौर-सरस्वती सीसी स्कूल जैताे

5वीं रैंक-सिमरनजोत कौर-सरस्वतरी सीसी स्कूल जैतो

29वीं रैंक-यादवीर कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया

31वीं रैंक-राजदीप कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया

33वीं रैंक-नवनीत कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया

35वीं रैंक-मनप्रीत कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया

46वीं रैंक-मनवीर कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया,

47वीं रैंक-जशनप्रीत कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल कोटसुखिया

86वीं रैंक-जशप्रीत कौर-श्री गुरू तेग बहादुर मिशन सीसी स्कूल, फरीदकोट

156वीं रैंक-अमनप्रीत कौर-संत मोहन दासस मेमोरियल स्कूल, कोटसुखिया,

184वीं रैंक-सुखवीर कौर-जीएनडी मिशन सीसी स्कूल पंजगराई कलां, फरीदकोट

234वीं रैंक-रोमिका-सरकारी गल्स सीसी स्कूल जैतो

258वीं रैंक-मनप्रीत कौर-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल, कोटसुखिया,

263वीं रैंक-खुशदीप कौर-डा. चंद्रा मारवाह सीसी गर्ल्स स्कूल, कोटकपूरा

267वीं रैंक-इष्तिा गोयल-संत मोहन दास मेमोरियल स्कूल, कोटसुखिया

297वीं रैंक-हरमन कौर-सरकारी को-एजुकेशन सीसी स्कूल गोलेवाला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.