Move to Jagran APP

लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क में किसान संघर्ष में शामिल हुए काउंके कलां के लोग

कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लुधियाना के गांव काउंके कलां के 22 किसान रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे संघर्ष मोर्चे में शामिल हुए।

By Rohit KumarEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 03:59 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 03:59 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में रेलवे स्टेशन पार्क में किसान संघर्ष में शामिल हुए काउंके कलां के लोग
कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदेश भर में किसानों की ओर से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

जगराओं, जेएनएन। गांव काउंके कलां के 22 किसान रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे संघर्ष मोर्चे में शामिल हुए। इस मौके पर सुदागर सिंह निर्मल सिंह, सुखमंदर सिंह, अजमेर सिंह, गुरमेल सिंह, बहादुर सिंह, हरनेक सिंह, नछतर सिंह, मलकीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, काला सिंह, अमर सिंह, रणजीत सिंह, निशान सिंह, बलविंदर सिंह, हरमीत सिंह, बलजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

इस मौके पर किसान नेता हरचंद सिंह ढोलन ने कहा कि लोहड़ी वाले दिन जगराओं, रायकोट तहसील के सारे ही गांवों व शहर की कालोनियों में लोहड़ी की शाम काले कानूनों की कापियां जलाई गई। बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा की ओर से गांवाें में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल मार्चों में लोगों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

इस मौके पर मजदूर नेता कंवलजीत खन्ना, पूर्व अध्यापक धर्म सिंह सुजापुर, हरबंस सिंह अखाड़ा, हरभजन सिंह दोधर, मदन सिंह, जगदीश सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में महिला किसान दिवस मनाया जाएगा और शहर में रोष मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को जगराओं, रायकोट ब्लाक के सभी गांवों में सारे ट्रैक्टर 10 बजे सुबह महल कलां अनाज मंडी में इकट्ठे हाेंगे और वहीं इकट्ठे हो कर दिल्ली मार्च करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.