Move to Jagran APP

लोग बोले, सरकार किसी की भी बने, आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

दोपहर डेढ़ बजे जगराओं बस स्टैंड से निजी कंपनी प्रभ बस सर्विस की बस लुधियाना के लिए चली। हम भी उस बस में सवार हो गए।

By Edited By: Published: Sun, 12 May 2019 02:49 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 11:27 AM (IST)
लोग बोले, सरकार किसी की भी बने, आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
लोग बोले, सरकार किसी की भी बने, आम आदमी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
बिंदु उप्पल, जगराओं। दोपहर डेढ़ बजे जगराओं बस स्टैंड से निजी कंपनी प्रभ बस सर्विस की बस लुधियाना के लिए चली। हम भी उस बस में सवार हो गए। गर्मी से लोग बेहाल थे। बस अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रही थी। इतने में एक यात्री हरजिंदर सिंह ने बलजीत सिंह से चर्चा छेड़ी। बस इतने में बस में अन्य सवारियों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई। लोगों ने चर्चा के दौरान स्थानीय समस्याएं, सूबे के मुद्दों पर अपनी राय रखी। हालांकि अधिकतर ने अंत में यही कहा कि सरकार बेशक किसी भी पार्टी की बने, पर आम आदमी के जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। आम आदमी ने तो दिन भर कमाई करके ही खुद का या अपने परिवार का पेट भरना है।

मोदी सरकार ने बेहतर काम किए: हरजिंदर
यात्री हरजिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने बेहतर काम किया है। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के बैंक अकाउंट खोले हैं। उनको रसोई गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही उनके लिए मेडिकल बीमा का भी इंतजाम किया है।

कांग्रेस में ही नेता अलग-थलग: बलजीत
वहीं बलजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के समय तक ठीक थी, लेकिन अब कांग्रेस की नीतियां स्पष्ट नहीं हैं। कोई नेता एक बात करता है तो दूसरा अलग बात करता है। ऐसे में उनमें ही एकजुटता नहीं है।

बादल व कैप्टन अंदरखाते एक ही: बलौर सिंह
बलौर सिंह ने कहा कि पंजाब में तो बादल परिवार व कैप्टन सरकार आपस में लड़े जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वो दोनों परिवार एक साथ नजर आते हैं। उनका कहना है कि पंजाब में कैप्टन व बादल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पर्दे के पीछे ये दोनों परिवार एक साथ हैं।

पार्टियों ने कौन सा रोजगार देना है: लवलीन
लवलीन कौर ने कहा कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट डाल लो किसने बेरोजगार युवाओं का रोजगार देना है। सतबीर कौर ने कहा कि चुनावों के दौरान विभिन्न पार्टियां वोट लेने के लिए तो आती हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते है।

अभी तक युवाओं को मोबाइल तो मिले नहीं: रिंकू
रिंकू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो जनता को मोबाइल, लैपटॉप व ढेरों नौकरियों के लालच दिए गए थे लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ किए वादों को पूरा नहीं किया गया है।

सभी पार्टियां अंदरखाते एक, लोगों को बना रहे बेवकूफ : मलकीत

मलकीत सिंह व जगजीत सिंह ने कहा कि भाई वो एक-दूसरे को नीचा तो जनता को दिखाने के लिए करते हैं लेकिन अंदर से तो दोनों पार्टियां के उम्मीदवार एक हैं। बस वे तो यही फार्मूला अपना रही हैं, एक बार तुम राज करो, एक बार तुम। बस इन्हीं चुनाव की बातों को करते सवारियां अपने-अपने स्टेशन पर उतरती गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.