संस, समराला : समराला पुलिस पार्टी द्वारा माछीवाड़ा रोड पर फलाईओवर के नीचे लगाए गए नाके के दौरान युवक को गिरफ्तार करके उससे 25 हजार 800 के करीब नशीली गोलियां और 14 नशीली शीशियां बरामद कीं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ सुखी निवासी गुरु नानक रोड समराला के रूप में हुई है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट मे पेश किया जहां पुलिस को 12 मार्च तक का पुलिस रिमांड मिल गया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब आरोपित सुखपाल सिंह पैदल ही एक थैले समेत माछीवाड़ा रोड पर जा रहा था तो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और थैला फेंक कर फरार होने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। थैले की जांच की तो उसमें से 25 हजार 800 नशीली दवाइयां बरामद कीं। यह जानकारी समराला के डीएसपी जसविदर सिंह चाहल और एसएचओ कुलजिदर सिंह ने की।
a