Move to Jagran APP

दस रुपये की थाली के साथ मिलेगा देसी घी में तैयार हलवा, जरूरतमंदों का पेट भरने में जुटी संस्था Ludhiana News

संस्था की ओर से अब मंगलवार को डॉ. विवेक गोयल के सहयोग से 10 रुपये की थाली के साथ देसी घी का हलवा भी दिया जाएगा ताकि सप्ताह के एक दिन गरीब लोग मीठे का भी सेवन कर सकें।

By Edited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 10:06 AM (IST)
दस रुपये की थाली के साथ मिलेगा देसी घी में तैयार हलवा, जरूरतमंदों का पेट भरने में जुटी संस्था Ludhiana News
दस रुपये की थाली के साथ मिलेगा देसी घी में तैयार हलवा, जरूरतमंदों का पेट भरने में जुटी संस्था Ludhiana News

जगराओं, जेएनएन। हर इंसान अपना पेट पालने के लिए कमाता है। यदि उसके पास अपने परिवार की जरूरत से अधिक धनसंपदा है तो जरूरत है उस वर्ग के लिए आगे बढ़ना जो रोटी-कपड़ा व सिर ढकने के लिए घर के मोहताज हैं। इसलिए जगराओं के समाज सेवक सतपाल बांसल की अगुआई में समाज के दानी सज्ज्नों के सहयोग से मायापुर फूड फॉर लाइफ वेलफेयर ट्रस्ट बनाई गई है। यह पिछले डेढ़ वर्ष से गरीबों व जरूरतमंदों को 10 रुपये में भरपेट खाना उपलब्ध करवा रही है।

loksabha election banner

संस्था की ओर से अब मंगलवार को डॉ. विवेक गोयल के सहयोग से 10 रुपये की थाली के साथ देसी घी का हलवा भी दिया जाएगा, ताकि सप्ताह के एक दिन गरीब लोग मीठे का भी सेवन कर सकें। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में समाजसेवक सतपाल बांसल ने बताया कि उनकी मकसद है कि गरीबों को भरपेट खाना मिले। इसलिए संस्था की ओर से जगराओं मलक रोड पर एक बूथ लगाया गया है जहां पर गरीबों व जरूरतमंद लोगों को 10 रुपये में पैक फूड तैयार करके दिया जाता है। इतना ही जिनके पास खाने के लिए पैसे नही है उनको भी वर्करों की ओर से भरपेट खाना खिला दिया जाता है।

सोमवार से शनिवार को रोजाना सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि रोजाना खाने का मैन्यू के अनुसार भोजन तैयार होता है, जिसमें आलू-पकौड़े की सब्जी, कड़ी, काले चने, सफेद चने, दाल दिए जाते हैं। साथ में चपाती व चावल दिए जाते हैं। अगर कई बार बूथ या रेहड़ी पर पैकिंग बच जाती है शाम को शहर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो को फ्री में भोजन बांट दिया जाता है।

ये भी कर रहे सहयोग

इस संस्था को शहर के गणमान्य दानी सज्जनो में डॉ. नरिंदर सिंह, धर्मपाल गोयल, सुरिंदर जयसवाल, पवन कुमार, जगराओं के पूर्व एसएसपी व बठिंडा के विजिलेंस वरिंदर सिंह बराड़ व अन्य दानी सज्जनों से गरीबों व जरूरतमंदों को 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.