Move to Jagran APP

आरक्षित बोगियों में नो रूम, जनरल में नहीं चढ़ पाए यात्री

आरक्षित टिकट न मिलने से परेशान लोग रविवार को जनरल बोगियों में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन जनरल बोगियों में भी भीड़ काफी होने की वजह से कई यात्री नहीं चढ़ पाए। नतीजा घर को वापस लौटने वाले यात्री रेलवे को कोसते नजर आए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 04:16 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 04:16 PM (IST)
आरक्षित बोगियों में नो रूम, जनरल में नहीं चढ़ पाए यात्री
आरक्षित बोगियों में नो रूम, जनरल में नहीं चढ़ पाए यात्री

डीएल डॉन, लुधियाना : दिवाली और श्री छठ पूजा की वजह से ट्रेनों के आरक्षित बोगियों में जगह नहीं है। आरक्षित टिकट न मिलने से परेशान लोग रविवार को जनरल बोगियों में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन जनरल बोगियों में भी भीड़ काफी होने की वजह से कई यात्री नहीं चढ़ पाए। नतीजा घर को वापस लौटने वाले यात्री रेलवे को कोसते नजर आए।

loksabha election banner

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर परेशान यात्री कमल कुमार, अनिल कुमार ने बताया कि आरक्षित बोगियों में टिकट नहीं मिलने से लोगों को काफी मुश्किलें आ रही है। यात्री रेलवे की व्यवस्था के बेकार बता रहे हैं। इसी तरह लुधियाना रेलवे स्टेशन पर परेशान यात्री विक्रम कुमार ने कहा कि टिकट काउंटर पर 30 रुपये रख लिया। विरोध जताने पर पुलिस वालों ने उन्हें जबरन हटा दिया। यात्री प्रदीप कुमार कहते है कि दूसरे प्रदेश का टिकट लेने पर पैसे का हेराफेरी हो रहा है। यात्री कपिल कुमार ने कहा कि जनरल बुकिंग काउंटरों पर हर टिकट के साथ जबरन वसूली जारी है। हालांकि, जनरल टिकट काउंटरों पर हो रही अवैध वसूली के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरी मोहन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेनों में रिजर्व सीटों की स्थिति

ट्रेन नंबर--- नाम ----- वेटिंग

12204 - गरीब रथ - नो रूम

15654 - अमरनाथ एक्सप्रेस नो रूम

12904 - गोल्डेन टेम्पल -नो लरूम

14674 - शहीद एक्सप्रेस - नो रूम

12332 - हिमगिरी एक्सप्रेस - 275

12920 - मालवा एक्सप्रेस - 172

12472 - स्वराज एक्सप्रेस - 185

15708 - आम्रपाली एक्सप्रेस - 228

18238 - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 148

13050 - हाबड़ा एक्सप्रेस - 155

15652 - लोहित एक्सप्रेस - 266


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.