Move to Jagran APP

जिले की दबुर्जी पंचायत को दूसरी बार राष्ट्रीय सशक्तीकरण अवार्ड

जिले की दबुर्जी पंचायत को दूसरी बार राष्ट्रीय सशक्तीकरण पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 07:31 AM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 07:31 AM (IST)
जिले की दबुर्जी पंचायत को दूसरी बार राष्ट्रीय सशक्तीकरण अवार्ड
जिले की दबुर्जी पंचायत को दूसरी बार राष्ट्रीय सशक्तीकरण अवार्ड

बिंदु उप्पल, जगराओं

loksabha election banner

पेयजल बचाने व सीवरेज के लिए बेहतर कार्य करने वाली जिले की दबुर्जी पंचायत को दूसरी बार राष्ट्रीय सशक्तीकरण पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है। गाव की ब्लॉक समिति की सदस्य व पूर्व सरपंच सुखबीर कौर ने बताया कि वह गाव की वर्ष 2013 से 2018 तक सरपंच रहीं। कार्यकाल के दौरान ग्रामीणों ने गाव के विकास को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए काफी संघर्ष किया। सुखबीर कौर ने बताया कि हमारा गाव दोराहा से लुधियाना की ओर आती अबोहर ब्रांच नहर के नजदीक बसा हुआ है। यहा 243 घर और 1500 से अधिक की आबादी है। भारत सरकार द्वारा गाव दबुर्जी को विकास कार्यो के लिए दूसरी बार चुनना सराहनीय व गाव वालों की एकता की जीत है। सुखबीर कौर ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले गाव के दो छप्पड़ गंदगी से भरे रहते थे, जिसमें पशु तक भी नहीं जा सकते थे। बारिश के दौरान छप्पड़ों का पानी बाहर आ जाता और गलिया गंदे पानी से भर जाती थीं। जब गाव में किसी का निधन हो जाता था तो उसके पार्थिव देह को सुबह तक रखने के लिए दूसरे गाव लाहन में ले जाकर मोर्चरी की फ्रिज में रखा जाता था। किसी के घर कोई शादी-विवाह होता तब पीने वाले पानी की दिक्कत आती थी और दूसरे गावों से पानी के टैंकर लेकर आने पड़ते थे। इन सब मुश्किलों से गाव वालों को छुटकारा दिलाने के लिए ग्राम पंचायत ने एकजुट होकर विकास कार्य करने की सोची। गाव के विकास में फंडों का किया सही उपयोग

पंजाब सरकार की ओर से ग्राम पंचायत के विकास के लिए मिले फंड से पूरे गाव का विकास करना शुरू कर दिया। सुखबीर कौर ने बताया कि हमारे गाव दबुर्जी की पहचान संत बाबा महिंदर सिंह जग राड़ा साहिब वाले से है। हमारे गाव के हजूरा सिंह 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग में हुई घटना में शहीद हुए थे। ग्राम पंचायत, पंजाब सरकार के ग्राम पंचायत के लिए रखे फंडों व गाव के 50 एनआरआइ वीरों के सहयोग से विकास कार्यो पर एक करोड़ रुपये से अधिक का खर्च व अन्य कई विकास कार्य हुए हैं, जिसका सभी गाव वाले एकजुट होकर लाभ उठा रहे हैं। ये काम औरों के लिए हो सकते हैं नजीर

सरकारी प्राइमरी स्कूल को रेनोवेट कराया

पार्क का निर्माण कराया

गाव के दोनों छप्पड़ों की साफ-सफाई की गई

पूरे गाव की गलियों व नालियों में इंटरलॉकिंग का काम हुआ

पेयजल के लिए दो मोबाइल ट्रैक्टर की टंकी लगाई गई

एक मोर्चरी फ्रिज रखवाया गया

पूरे गाव में एलईडी सोलर लाइट लगवाई गई

पशु अस्पताल की बिल्डिंग का नवनिर्माण हुआ

बुजुर्गो को बुढ़ापा पेंशन लगवाई गई

प्रवेश द्वार के लिए बहुत सुंदर गेट बनाया

बिजली ग्रिड स्थापित होने से 24 घंटे मिलती है बिजली

कानूनी जानकारी देने के लिए समय-समय पर सेमिनार

युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए सेमिनार

जागरूकता कैंप, फ्री मेडिकल कैंप होते रहते हैं

गरीब लड़कियों की शादी को शगुन स्कीम चलाई ग्राम पंचायत को मिलेगी दस लाख की ग्रांट

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2019 के तहत ग्राम पंचायत को दस लाख की ग्रांट और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। कोट्स

तत्कालीन सरपंच सुखबीर कौर के नेतृत्व में गाव के विकास में बहुत काम हुए। उनके कार्यो को देखते हुए भारत सरकार ने दूसरी बार हमारे गाव को सशक्त गाव के लिए चुना है। हमारा लक्ष्य है कि अगले वर्ष भी गांव को अवार्ड मिले, जिसके लिए लगातार विकास करवाएंगे।

गुरमीत कौर, सरपंच, गाव दबुर्जी कोट्स

गाव दबुर्जी की ग्राम पंचायत व गाव वालों में बहुत एकजुटता है और वे गाव के विकास में आपसी तालमेल बनाकर सभी की सहमति से हर विकास कार्य करते हैं।

नवदीप कौर, बीडीपीओ 42 प्रश्न पास करने के बाद होता है गांव का चुनाव

भारत सरकार की ओर से इस अवार्ड के लिए 42 प्रश्न दिए जाते हैं, जिसके सही जवाब देने के बाद ही पंजाब सरकार व भारत सरकार की टीम गांव का दौरा कर विजेता का चुनाव करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.