Move to Jagran APP

लुधियाना के जगराओं में ननकाना साहब शहीदी साका के शताब्दी समारोह सम्पन्न, बच्चों के क्विज मुकाबले करवाए

लुधियाना के जगराओं में ननकाना साहिब के शहीदी साके की सौ वर्ष शताब्दी को समर्पित तीन दिवसीय समारोह सम्पन्न हो गया। इस मौके बच्चों के क्विज मुकाबले करवाए गए। जिसमें मोगा रकबा माणूके डल्ला सहत शहर की 11 टीमों द्वारा भाग लिया गया।

By Vinay kumarEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 10:37 AM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 10:37 AM (IST)
धार्मिक क्विज मुकाबलों के विजेताओं को सम्मानित करते हुए भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल और सोसायटी के सदस्य।

जगराओं, जेएनएन। लुधियाना के जगराओं में ननकाना साहिब के शहीदी साके की सौ वर्ष शताब्दी को समर्पित सिख मिशनरी कॉलेज सर्कल जगराओं और शताब्दी कमेटी द्वारा संगत के सहयोग के साथ तीन दिवसीय समारोह आयोजन किए गए। इन समारोह दौरान भारी संख्या में संगत द्वारा शमूलियत की गई। अंतिम समारोह गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब में करवाया। इस मौके बच्चों के क्विज मुकाबले करवाए गए। जिसमें मोगा, रकबा, माणूके, डल्ला सहत शहर की 11 टीमों द्वारा भाग लिया गया। जो टीम अपने हिस्से का सवाल का जवाब देने से असफल हो जाती थी तो उस सवाल को संगत से पूछा जाता था।

loksabha election banner

इस मुकाबले के पांच राउंड किए गए। इन मुकाबलों में पहला स्थान नवनीत कौर, सिमरनजीत सिंह मोगा, दूसरा स्थान मनप्रीत सिंह, परमवीर सिंह जगराओं ,तीसरा स्थान जसप्रीत सिंह, कमलदीप कौर ,गुरजोत कौर डल्ला की टीमों ने जीता। जिन्हें क्रमवार जो हजार, पंदरा सौ और एक गडार रुपए नगद और धार्मिक पुस्तकों का सेट देकर सम्मानित किया गया। क्विज मुकाबलों के संचालक भाई सुखजीत सिंह ने कहा कि जहां नई पीढ़ी ने धार्मिक पुस्तकों को पढक़र इनाम जीते हैं। वही उन्होंने अपने गौरवमई इतिहास की जानकारी भी हासिल की।

इस मौके श्री दरबार साहब अमृतसर की हजूरी रागी भाई रणधीर सिंह ने रसभिन्ना कीर्तनकार के संगत को निहाल किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने इस धार्मिक समारोह के संचालकों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को कौम के इतिहास से अवगत करवाना अजोके समय की बड़ी जरूरत है ताकि नई पीढ़ी अपने गौरव इतिहास पर फख्र कर सकें। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह भजनगढ, दिलमोहन सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, जगजीत सिंह, जत्थेदार प्रताप सिंह, मनदीप सिंह, अमरजीत सिंह ओबराय, पूर्व पार्षद अजीत सिंह ठुकराल, सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह और भूपेंद्र सिंह ठुकराल के अलावा अन्य उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.