Move to Jagran APP

काठमांडू से आए नगर कीर्तन पर खन्ना में पुष्पवर्षा

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक मठ काठमांडू नेपाल से रवाना हुए अलौकिकनगर कीर्तन का खन्ना पहुंचने पर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 06:09 AM (IST)
काठमांडू से आए नगर कीर्तन पर खन्ना में पुष्पवर्षा
काठमांडू से आए नगर कीर्तन पर खन्ना में पुष्पवर्षा

जासं, खन्ना: श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में और पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक मठ काठमांडू नेपाल से रवाना हुए अलौकिक नगर कीर्तन का खन्ना पहुंचने पर शुक्रवार को प्रबंधक कमेटियों और श्रद्धालुओं की तरफ से शानदार स्वागत किया गया। श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित यह विशाल नगर कीर्तन कई शहरों और कस्बों में से होते हुए सुलतानपुर लोधी जाकर संपन्न होगा।

loksabha election banner

नगर कीर्तन के संबंध में गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहब के सामने जीटी रोड पर पंडाल सजाए गए। इस मौके पर भारी तादाद में संगत उपस्थित थी, जिसका उत्साह देखते ही बनता था। फूलों के साथ सजाई हुई शानदार बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सुशोभित थे और संगत उसके समक्ष नतमस्तक हो रही थीं। संगत की तरफ से फूलों की वर्षा की गई। नौजवानों ने शानदार गत्तके की कला के जौहर दिखाए गए। नगर कीर्तन में नरसिंह बजाने की सेवा बलजिन्दर सिंह माणकमाजरा ने की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य दविन्दर सिंह खटड़ा, अवतार सिंह कैंथ, हरवीर सिंह सोनू, रविन्द्र सिंह बबलू, बलविन्दर सिंह, बलबीर सिंह ढंड, गुलवंत सिंह संधू, सुखविन्दर सिंह मांगट, मनमोहन सिंह, करम सिंह, भलिन्दर सिंह भंडाल, हरप्रीत सिंह प्रिस, राशिद खान, नरिन्दर सिंह वालिया, अजीत सिंह ज्योति, पार्षद गुरमीत नागपाल, अमर सिंह नागपाल, हरजिन्दर सिंह इकोलाहा, बाबा बुद्ध सिंह, तरलोचन सिंह गल्लवड्डी, राजिन्दर सिंह ग्रेवाल, बरजिन्दर सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह, लवप्रीत सिंह, भुपिन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, गोपाल सिंह सचदेवा, यादविन्दर सिंह लिबड़ा, तरनप्रीत सिंह, मगनप्रीत सिंह, जसविन्दर सिंह खालसा, जसवंत सिंह शेरगिल, गुरदीप सिंह, हरनाम सिंह, चरनजीत सिंह ठेकेदार, प्रेम सिंह गाबा, परविन्दर सिंह भंगू, जतिन्दर जीत सिंह बख्शी व जसकरन सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.