लुधियाना, जेएनएन। अफसरों की कमी से जूझ रहे नगर निगम को करीब एक सप्ताह पहले चार नए पीसीएस अफसर मिल गए थे, लेकिन निगम कमिश्नर के छुट्टी पर होने की वजह से उन्हें चार्ज नहीं मिल सका। लंबी छुट्टी से लौटते ही निगम कमिश्नर ने पीसीएस अफसरों को चार्ज देने के साथ सेक्रेटरी स्तर के अफसरों को भी ब्रांचों का काम सौंप दिया। जोन ए, बी व डी को तीन नए जोनल कमिश्नर मिल गए, जबकि जोन सी में सेक्रेटरी लेवल के अफसर नीरज जैन अब भी जोनल कमिश्नर बने रहेंगे।
वहीं सीनियर पीसीएस अफसर ऋषिपाल सिंह को एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है और उन्हें भी अलग अलग ब्रांचों का काम सौंप दिया गया है। सेक्रेटरी सुरिंदरपाल सिंह से जोन बी के जोनल कमिश्नर का चार्ज वापस ले कर पीसीएस अफसर को दे दिया गया है।
नगर निगम कमिश्नर की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक पीसीएस अफसर ऋषिपाल सिंह को एडिशनल कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। नवराज बराड़ को जोन ए, स्वाति टिवाणा को जोन बी और कुलप्रीत सिंह को जोन डी का चार्ज दिया गया है। कुलप्रीत सिंह पहले भी लुधियाना नगर निगम में बतौर जोनल कमिश्नर काम कर चुके हैं।
निगम कमिश्नर ने बताया कि दोनों एडिशनल कमिश्नरों को ब्रांचों का हेड बनाया गया है और अन्य अफसरों को उनके सहयोग के लिए ब्रांचों के काम सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेल्थ ब्रांच में जोन ए व जोन बी का चार्ज सेक्रेटरी जसदेव सिंह सेखों व जोन सी व जोन डी का चार्ज सेक्रेटरी कम जोनल कमिश्नर नीरज जैन को दिखया गया है। इसी तरह जोन ए व जोन बी बिल्डिंग ब्रांच का चार्ज एमटीपी मोनिका आनंद व जोन सी व डी का चार्ज एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा को सौंपा गया है।
इन अफसरों को मिली यह ब्रांच
- एडिशनल कमिश्नर संयम अग्रवाल: सीईओ स्मार्ट सिटी, नोडल अफसर बुड्ढा दरिया, ओएंडएम ब्रांच, सिटी बस, अमरुत, विज्ञापन शाखा, प्रॉपर्टी टैक्स, स्ट्रीट लाइट व ई गवर्नेंस।
- एडिशनल कमिश्नर ऋषिपाल सिंह: बीएंडआर, कंप्लेंट एंड इंक्वायरी, वर्कशॉप, बागवानी, खेल, जनगणना, पुलिस, फायर ब्रिगेड।
- ज्वांइट कमिश्नर नवराज सिंह बराड़ - एजेंडा ब्रांच, इलेक्शन ब्रांच, सुविधा सेंटर एवं सुविधा केंद्र, अकाउंट ब्रांच, आरटीआइ ब्रांच।
- ज्वाइंट कमिश्नर कुलप्रीत सिंह: बिल्डिंग ब्रांच, रेन वाटर हार्वेस्टिंग व जल शक्ति अभियान, एस्टेट ऑफिस, सेल ऑफ प्रॉपर्टी, लॉ ब्रांच।
- ज्वाइंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा: हेल्थ ब्रांच, सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, एटूजेड, स्लाटर हाउस, नोडल अफसर मॉनिटर एक्शन प्लान ऑफ एयर पॉल्यूशन।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Posted By: Sat Paul
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप