Move to Jagran APP

कोरोना से मार्केट कमेटी के चेयरमैन के भाई की मौत

दुनिया में तबाही मचाने के बाद करोना महामारी ने रायकोट तहसील में भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। महामारी के कारण तहसील में पांचवी मौत हो गई है। आज रायकोट तहसील में कुल 70 केस कोविद महामारी के आ चुके हैं। जिसमें से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है 33 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं लिहाजा 32 एक्टिव केस रायकोट तहसील में मौजूद हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 05:55 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 06:06 AM (IST)
कोरोना से मार्केट कमेटी के चेयरमैन के भाई की मौत
कोरोना से मार्केट कमेटी के चेयरमैन के भाई की मौत

जेएनएन, रायकोट : बड़े शहरों के अलावा अब छोटे शहरों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मार्केट कमेटी के चेयरमैन और सरपंच सुखपाल सिंह गोइंदवाल के भाई सुरेंद्र सिंह भोला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भोला दिल के मरीज भी थे। यह माछीवाड़ा में कोरोना से अब तक पांचवीं मौत है।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि रायकोट तहसील में अब तक कोरोना के कुल 70 केस आ चुके हैं। जिसमें से पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि 33 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुके हैं। हलांकि अभी भी 32 एक्टिव केस मौजूद हैं। हार्टअटैक आने पर 15 जुलाई को करवाया गया था भर्ती

उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र सिंह भोला को 15 जुलाई से ही अस्पताल में भर्ती थे। सूत्रों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह पहले दिल की बीमारी के कारण लुधियाना के निजी अस्पताल में दाखिल हुए थे। वहीं पर वहीं पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें डीएमसी में भर्ती किया गया था। जहां, मंगलवार को उनका निधन हो गया। 150 लोगों के हो चुके हैं कोरोना टेस्ट : एसडीएम

भोला के निधन पर दुख प्रगट करते हुए एसडीएम डॉ. हिमांशु गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना है। इस समय हर किसी को इस बीमारी से चौकन्ना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय रायकोट, सुधार और पक्खोवाल ब्लॉक में तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। चीफ सेक्रेटरी के निर्देशों के अनुसार उन्होंने कहा कि इस को बढ़ाकर कम से कम 500 टेस्टिग करनी चाहिए, जिसके लिए एक अंडर ऑफिसर टीम बनाई गई है। जिसमें बीएलओ, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व पंचायत अफसर रहेंगे यह सभी लोग मिल जुल कर अपने इलाके के 15 से 20 व्यक्ति टेस्ट के लिए अस्पताल में भेजेंगे। जिससे यह पता लगेगा कि इलाके में इस महामारी का कितना प्रकोप है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घबराएं नहीं

एसडीएम ने कहा कि अगर भगवान ना करे किसी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसको घबराने की जरूरत नहीं है, उसको होम आइसोलेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीसी ने एक ऐप जारी की है जिस पर मरीज अपना व अपने केअर टेकर की डिटेल, एक वेंटिलेटर कमरा और साथ में बाथरूम की फोटो अपलोड करेगा। जिस पर उसे घर में ही क्वारंटाइन रहने की इजाजत दी जाएगी। गांव के श्मशान में किया गया अंतिम संस्कार

सुरिदर सिंह भोला के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सरकार की हिदायतों के मुताबिक गांव गोइंदवाल के श्मशानघाट में तहसीलदार मुख्त्यार सिंह की देख रेख में करवा दिया गया। दुख की इस घड़ी में सिद्धू परिवार के साथ दुख का इजहार करने वालों में संसद डॉ. अमर सिंह, कामिल बोपाराए, जगप्रीत सिंह बुट्टर, बलजीत सिंह हलवारा, सरपंच जसप्रीत सिंह तलवंडी, चेयरमैन किरपाल सिंह नत्थोवाल, वाइस चेयरमैन सुदर्शन जोशी, ब्लाक समिति मैंबर सोहण सिंह बुर्ज, नंबरदार केवल सिंह, सूबेदार गुरनाम सिंह, सरपंच भुपिन्दर कौर बुर्ज, प्रदीप सिंह ग्रेवाल, मेजर सिंह धूरकोट सरपंच, सरपंच दर्शन सिंह मान सहबाजपुरा, मार्केट समिति सचिव जशनदीप सिंह बराड़, सन्दीप सिंह सिद्धू जौहलें, चेयरमैन अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.