Move to Jagran APP

Ludhiana Vaccination News: वीरवार को 190 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड व कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज

Ludhiana Vaccination News वैक्सीनेशन के मामले में जिले ने 21 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वीरवार को जिले में 185 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डाेज लगेगी वहीं जिले में पांच जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 07:58 PM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 09:53 PM (IST)
लुधियाना सिटी में 42 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination News: जिले में सेहत विभाग की ओर से वीरवार को 190 जगहों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन की जाएगी। इनमें से 185 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डाेज लगेगी, वहीं जिले में पांच जगहों पर कोवैक्सीन लगेगी। सिटी में 42 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। सिटी में इएसआई माडल अस्पताल, पीएयू कैंपस, ज्योति माडल स्कूल न्यू गुरनाम नगर, राम सरूप व संस फैक्ट्री सलेम टाबरी, डिसेंट स्कूल अशोक नगर, टूटियां वाला मंदिर, जैन स्थानक नूरवाला रोड, दुर्गा माता मंदिर चंद्र नगर, यूसीएचसी सुभाष नगर, यूपीएचसी महाराणा प्रतापनगर, श्री बुआ बावा गौशाला गलीनंबर तीन बाबाजीवन सिंह नगर ताजपुर रोड, प्रेमधा दरबार काकोवाल रोड बस्ती जोधेवाल, गुरुद्वारा साहिब गुरु अर्जुन देवनगर समराला चौक में वैक्सीनेशन होगी।

loksabha election banner

इनके अलावा, डिस्पेंसरी न्यू मोती नगर, न्यू मोती नगर गली नंबर 11, विश्वकर्मा कालोनी गली नंबर 8, न्यू ज्योति क्लब धर्मशाला गली नंबर तीनगणेशनगर, गोपाल मंदिर गली नंबर नौ जनकपुरी, सनातन धर्मशाला शिवाजी नगर, संत निरंकारी भवन भारतनगर चौक, खालसा कालेज फार वूमेन, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, सुनैना स्कूल ग्यासपुरा, रामगढ़िया स्कूल प्रताप नगर, दीप पब्लिक स्कूल ग्यासपुरा, पब्लिक सुविधा सेंटर प्रेम नगर नजदीक शुक्ला पीसीओ, गुरूद्वारा श्री गुरू अर्जुन देव अब्दुलापुर बस्ती, राम पार्क डी ब्लाक माडल टाउन एक्सटेंशन वार्ड नंबर 49, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल, यूपीएचसी दुगरी, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, खालसा  कालेज वूमेन घुमारमंडी, डीसी आफिस लुधियाना में वैक्सीन लगेगी।

वहीं, पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव फूलनवाल,  पीएचसी मंसूरा, गांव बल्लोवाल, गांव गुज्जरवाल, गांव नारंगवाल, गांव बरूंदी, गांव राजगढ़, पीएचसी लताला, गांव सराभा, गांव छपार, गांव रछियां, गांव ललतो खुर्द, गांव भैणी बरिंगा में वैक्सीन लगेगी। वहीं साहनेवाल में हनुमान मंदिर सुंदर नगर मूंडिया, गुरूद्वारारविदाास नजदीक राजा मेडिकल ढंडारी कलां व गुरूद्वारा रविदास मुंडिया कलां में वैक्सीनेशन होगी।

डेहलो में आंगनवाड़ी कालख माजरी रोड, एचडब्ल्यूसी पोहिड़,एचडब्ल्यूसी भूटटा, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, सयान कलां, एचडब्ल्यूसी किला रायपुर, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़ में वैक्सीनेशन होगी। जबकि पायल में सीडी दोराहा, पीएचसी गांव रामपुर, सीएचसी पायल, एचडब्ल्यूसी जंडाली, एचडब्ल्यूसी जरगाड़ी, गांव गुरदितपुरा, गांव इसाड़ा, एचडब्ल्यूसी गोबिंदपुरा, भादेवाल, दीप नगर, बुआणी, जैपुरा, गांव राउल में वैक्सीन लगेगी। जबकि हठूर में डल्ला, मल्ला, ढोलन,छज्जवाल, काउंके कलां, डांगिया, पब्बियां, गागरा, मलक, रसूलपुर, लम्मा, सिधवाखुर्द व गांव गूड़े में वैक्सीनेशन होगी।

कूमकलां में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल फूल्लांवाल, मत्तेवाड़ा, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भूखाड़ी कलां, रघुनाथ इंकलव झाबेवाल, जसपाल कालोनी, हरकृष्ण विहार मेहरबान, अयाली खुर्द, लाधेवाल, शांति देवी स्कूल हजूरी बाग कालोनी व दशमेश कालोनी में वैक्सीन लगेगी।

सुधार ब्लाक में गांव सहोली, गांव थरीके, बददोवाल, मुल्लांपुर, पीएचसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी नत्थोवाल, एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरी सिंह, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी चक भाईका, एचडब्ल्यूसी एतिआणा, सीएचसी सुधार ,अयाली व गांव तोसा में वैक्सीन लगेगी।

जगराओं में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स व ब्वायज, खन्ना में सिविल अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी, वार्ड नंबर दो व मांझा मार्केट खन्ना, समराला में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट ब्वायजस्कूल व विश्वकर्मा गुरुद्वारा, रायकोट में राधा स्वमी सत्संग घर व जोहलन रोड धर्मशाला, माछीवाड़ा में गुरूद्वारा चरण कंवल साहिब, जीपीएस हेडोबेट, जीपीएस मंड उदवाइ, जीपीएस गढ़ी बेट, जीपीएस हेरो कलां, जीपीएस कोटला, जीपीएस रोहिले, जीपीएस लक्खोवाल कलां व जीपीएस बूंदली में वैक्सीनेशन होगी।

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

ट्रांसपोर्टनगर, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांपलेक्स, यूपीएचसी माडल टाउन, मैटरो रोड, बाबा जयगुरुदेव आश्रम राम नगर में वैक्सीनेशन होगी। इन जगहों पर पहली और दूसरी डोज लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.