Ludhiana News वापस नहीं लौटी घर, संदिग्ध परिस्थतियों में दो किशोरियां लापता, केस दर्ज

विभिन्न जगहों से संदिग्ध परिस्थतियों में दो किशोरियां लापता हो गईं। एक घटना में दुकान से सामान लेने के लिए गई किशोरी लौट कर घर वापस नहीं आई। वहीं दूसरी घटना में किशोरी घर में किसी को कुछ बताए बगैर कहीं चली गई।