इस बार जोनल स्तर पर होगी सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप

इस बार सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का पैटर्न बदला गया है। इस बार का आयोजन जोनल स्तर पर होगा। इसके लिए चार जोन बनाए गए हैं- नार्थ साउथ वेस्ट व ईस्ट। बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया ने कोविड व अन्य कारणों की वजह से सीनियर नेशनल को चार जोनल में कराने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन द्वारा दोबारा फैल रहे वैरिएंट व खिलाड़ियों की अधिक संख्या को लेकर ये निर्णय लिया गया है।