शहरवासियों के लिए गौरव है रथयात्रा : तरणजीत सिंह
इस्कान व जगन्नाथ महोत्सव कमेटी के तत्वाधान में 19 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा के प्रति भक्तों में खासा उत्साह पाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में संध्या फेरी का आयोजन पिडी गली से किया गया। इसमें तरणजीत सिंह साधु व उनकी टीम ने संध्या फेरी का शुभारंभ करवाया।