Ludhiana: घर से लाखों की नगदी व सामान चोरी, दूसरी ओर कार के चारों टायर व ड्राइविंग लाइसेंस तक ले गए चोर

एक मकान से चोर ने लाखों की नगदी व सामान चोरी कर लिया। जबकि दूसरी जगह एक कार के चारों टायर व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। पहले मामलें में जिस समय यह घटना हुई उस समय परिवार खाना खाकर सो गया था।