Ludhiana: सरकारी स्कूल से एलईड व कैमरे चोरी, फाइनांस कंपनी से चोरों ने किया हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ
चाेरों ने सरकारी स्कूल तथा फाइनांस कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाया। चोरों ने हजारों रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल में जब अगली सुबह लोग पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। वहां से उक्त एलईडी कैमरे तथा डीबीआर चोरी हो चुके थे।