Move to Jagran APP

Ludhiana: सरकारी स्कूल से एलईड व कैमरे चोरी, फाइनांस कंपनी से चोरों ने किया हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ

चाेरों ने सरकारी स्कूल तथा फाइनांस कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाया। चोरों ने हजारों रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल में जब अगली सुबह लोग पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। वहां से उक्त एलईडी कैमरे तथा डीबीआर चोरी हो चुके थे।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkWed, 29 Mar 2023 01:41 PM (IST)
Ludhiana: सरकारी स्कूल से एलईड व कैमरे चोरी, फाइनांस कंपनी से चोरों ने किया हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ
सरकारी स्कूल से एलईड व कैमरे चोरी

जागरण संवाददाता, लुधियाना। चाेरों ने सरकारी स्कूल तथा फाइनांस कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। संबंधित थानों की पुलिस ने दो केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना साहनेवाल पुलिस ने गांव कोहाड़ा निवासी राजविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वो गांव कनेच स्थित सरकारी मिडल स्कूल में अध्यापक है।

टूटे मिलें कमरों के ताले

स्कूल में सरकार की और से भेजी गई ग्रांट द्वारा खरीदी गई एक एलईडी, दो कैमरे, डीबीआर लगाए गए थे। इसके अलावा एक एलईडी मनिंदर सिंह ने अपने पिता की याद में लगवाई थी। गत 14 मार्च को छुट्टी के बाद अपने-अपने घरों को चले गए। अगली सुबह जब वो लोग स्कूल पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। वहां से उक्त एलईडी, कैमरे तथा डीबीआर चोरी हो चुके थे।

तीन चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

थाना माडल टाउन पुलिस ने दुगरी फेस-1 निवासी आदित्य शर्मा की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वो दुगरी रोड स्थित मुथ्युत फाइनांस में काम करता है। गत 27 मार्च की सुबह जब वो वहां पहुंचा तो गेट पर लगे हुए ताले टूटे हुए थे। अंदर से इन्वर्टर की बैटरी तथा एलईडी चोरी हो चुकी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पाया कि रात के समय तीन चोरों ने उस वारदत को अंजाम दिया है।