Move to Jagran APP

पारंपरिक लोकगीतों के बिखरे रंग, नृत्यों ने बांधा समां

जासं, लुधियाना गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) की ओर से करवाए जा

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Nov 2017 09:20 PM (IST)Updated: Mon, 13 Nov 2017 09:20 PM (IST)
पारंपरिक लोकगीतों के बिखरे रंग, नृत्यों ने बांधा समां
पारंपरिक लोकगीतों के बिखरे रंग, नृत्यों ने बांधा समां

जासं, लुधियाना

loksabha election banner

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) की ओर से करवाए जा रहे यूथ फेस्टिवल के 5वें दिन प्रतिभागियों ने पीएयू के ओपन एयर थिएटर में एक से बढ़कर एक उम्दा व दमदार प्रस्तुति दी।

प्रतिभागियों ने पारंपरिक लोकगीत, लोक नृत्य, समूह गायन, सुगम संगीत एकल, रचनात्मक डांस में शानदार परफॉर्मेस देते हुए दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया। इससे पहल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अमरजीत सिंह नंदा ने किया। जबकि दैनिक जागरण पंजाब के स्थानीय संपादक अमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके व कनाडा स्थित कैलगरी कनाडा के कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसन के डीन डॉ बलजीत सिंह ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। वीसी व मुख्य अतिथियों ने संबोधन से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया व क्रिएटिव राइटिंग, हास्य रस, डिबेट व काव्य में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

लोकगीत से हुई शुरुआत: यूथ फेस्टिवल के 5वें दिन की प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत लोक गीतों से हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी मधुर व जोश भर देने वाली आवाज में पारंपरिक लोक गीतों की ऐसी छटा बिखेरी की ओपन एयर थिएटर में मौजूद दर्शक झूम उठे।

जादुई आवाज से जीता दिल

कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के नवजोत सिंह, बठिंडा स्थित वेटरनरी पॉलीटेक्निक कालझरानी के गुरजोत सिंह व कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के अमनमोलप्रीत सिंह ने अपनी दमदार आवाज से श्रोताओं व निर्णायकों का दिल जीत लिया और क्रमवार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सोलो डांस में कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के प्रतीक ग्रोवर, मनप्रीत कौर व अमृतसर स्थित खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस की गगनजोत कौर ने अपनी खूबसूरत डांस परफॉर्मेस से समा बाधा। वहीं समूह गान में प्रतिभागियों ने देश भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा भरा। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ जेपीएस गिल, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्यावान रामपाल, कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के डीन डॉ पीएस बराड़, कॉलेज ऑफ फिशरीज की डीन डॉ आशा धवन, प्रोफेसर पीएन द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

सीपी ने साझा की कॉलेज दिनों की यादें

यूथ फेस्टिवल में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे कमिश्नर ऑफ पुलिस आरएन ढोके ने विद्यार्थियों के साथ अपने कॉलेज दिनों की यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज लाइफ जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिन होते हैं। उनके जहन में आज भी कॉलेज में बिताए दिन तरोताजा हैं। सीपी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं भी साइंटिस्ट बनना चाहता था। रिसर्च में मेरी रुचि भी बहुत थी। लेकिन तभी आइपीएस की तैयारी करने लगा। सीपी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कल्चरल और स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए, क्योंकि इस तरह की एक्टिविटी भविष्य निर्माण में बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यूथ फेस्टिवल लोक संस्कृति का आइना: वीसी

इस मौके पर वीसी डॉ अमरजीत सिंह नंदा ने कहा कि यूथ फेस्टिवल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी। वीसी ने कहा कि यूथ फेस्टिवल विद्यार्थी जीवन का सुहावना पल होता है। यूथ फेस्टिवल लोक संस्कृति का आइना है। अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ सभ्याचारक गतिविधियां व खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि यह समूची शख्सियत को निखारने में बहुत बड़ा रोल अदा करती हैं।

-क्विज, स्किट समेत आज होंगी कई प्रतियोगिताएं: निधि

यूथ फेस्टिवल की प्रबंधकीय सचिव निधि शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे से पीएयू ओपन एयर थिएटर में माइम, क्विज, स्किट के मुकाबले होंगे। जबकि शाम चार बजे से दूसरे सेशन में वन एक्ट प्ले, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री की प्रतिस्पधाएं होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.