Move to Jagran APP

शिअद-बसपा ने मंत्री पुरी और सांसद बिट्टू के खिलाफ एसएसपी से की शिकायत

शिरोमणि अकाली दल और बसपा के नेताओं की तरफ से एससी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह गरेवाल को शिकायत सौंप कर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 06:41 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 06:41 AM (IST)
शिअद-बसपा ने मंत्री पुरी और सांसद बिट्टू के खिलाफ एसएसपी से की शिकायत

जागरण संवाददाता, खन्ना : शिरोमणि अकाली दल और बसपा के नेताओं की तरफ से एससी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह गरेवाल को शिकायत सौंप कर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।

loksabha election banner

अकाली दल की वर्किंग समिति सदस्य यादविदर सिंह योदू, पीएसी सदस्य इकबाल सिंह चन्नी, बसपा जिला प्रधान हरभजन सिंह, खन्ना प्रधान बसपा जगजीत सिंह किशनगढ़ और महासचिव खन्ना गुरचरन सिंह चन्नी ने कहा कि जो शब्दावली एससी भाईचारे के लिए रवनीत बिट्टू की तरफ से इस्तेमाल की गई है, इससे भाईचारे को ठेस पहुंची है। भाजपा के मंत्री पुरी की तरफ से अनुसूचित जाति के लोगों को ़गैर पंथक और अपवित्र ऐलान कर भाईचारे के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी गई है।

उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके महिन्दर सिंह, गुरमेल सिंह बल्ल, जतिन्दरपाल सिंह, पार्षज परमप्रीत सिंह पोंपी, सुबेग सिंह भट्टिया, हरजंग सिंह गंढूआं, सूबेदार जसवंत सिंह, हरविन्दर सिंह भादला, दीदार सिंह, गुरपाल सिंह बीजा, लखवीर सिंह लक्खा, सुखविन्दर सिंह, महिन्दर सिंह, गुरमेल सिंह, अमन बाठ, दीपक चौधरी, प्रितपाल सिंह, हरशनदीप चन्नी, गुरसिमरन सिंह, परमवीर सिंह, मनदीप सिंह, करण वर्मा, हरसिमरन सिंह, अमृतपाल सिंह, रविन्दर पाल सिंह कोहली, एडवोकेट सुनील मनोचा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.