Move to Jagran APP

रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ जलकर राख हुई बुराई

नेकी की बदी पर जीत का प्रतीक दशहरा उत्सव शुक्रवार को खन्ना शहर में बड़े ही श्रद्धापूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय मिलिट्री ग्राऊंड में आयोजित दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं तथा इलाकावासी उमड़े ओर त्यौहार का भरपूर आनंद उठाया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 08:40 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 08:40 PM (IST)
रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ जलकर राख हुई बुराई
रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के साथ जलकर राख हुई बुराई

जागरण संवाददाता, खन्ना : नेकी की बदी पर जीत का प्रतीक दशहरा उत्सव शुक्रवार को खन्ना शहर में बड़े ही श्रद्धापूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय मिलिट्री ग्राऊंड में आयोजित दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं तथा इलाकावासी उमड़े ओर त्यौहार का भरपूर आनंद उठाया। शाम को रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जले।

loksabha election banner

स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज, श्री दर्शन पुरी जी बाई जी तथा श्री निर्दोश पुरी जी बाई जी के सानिध्य में दो दिन तक चले दशहरा मेला को लेकर मेला ग्राऊंड में पुलिस, प्रशासन तथा दशहरा कमेटी खन्ना की ओर से व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री तेज प्रकाश कोटली, यादविदर सिंह यादू, एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल, उद्यमी जयगोपाल गुप्ता, उद्यमी विनोद दत्त, कारोबारी नरिदर सूद, राजीव आनंद, कुलदीप गोयल, रूपिदर सिंह राजा गिल, गुरशरणदीप सिंह गोगिया, चेयरमैन गुरदीप सिंह रसूलड़ा, विनोद वशिष्ट, पार्षद वेद प्रकाश, हरदीप सिंह नीनू, नवल अग्रवाल, पुष्करराज सिंह, शमिदर सिंह मिटू, वासु बत्तरा, राजीव राय मेहता, मुकेश गोयल, गोल्डी ठेकेदार, विपिन गर्ग, कवित भारद्वाज विशेषातिथि के रूप में पहुंचे।

यूनीक क्लब की ओर से हवन यज्ञ करवाकर शुरूआत की गई। श्री सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। कारोबारी नरिदर सूद तथा उनके परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। अमलोह से पहुंचे मनीष बांसल एंव गुलशन धीमान द्वारा अपनी मधुर वाणी से भजन संकीर्तन किया। दोपहर तीन बजे शस्त्र पूजन किया गया। इस साल दशहरा कमेटी, खन्ना की ओर से दशहरा उत्सव में पारंपरिक तथा संास्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। समारोह में जहां सुंदर झांकियां पेश करने वाले मंदिर प्रबंधकों को सम्मानित किया गया वहीं रंगारग प्रोग्राम के साथ साथ मनमोहक आतिशबाजी का प्र²शन भी किया गया।

इस मौके प्रबंधक कमेटी में चेयरमैन विकास मेहता, राजिदर पुरी, सरपरस्त विजय गर्ग व सोहन लाल सराफ, अध्यक्ष विशाल बॉबी, महासचिव राकेश शाही, उप चेयरमैन राजेश डाली व अमित तिवारी, सचिव अमरीश खन्ना, कैशियर सीए राजेश दुआ, वरिष्ठ उप प्रधान बिट्टू विरमानी, कैशियर हरीश गुप्ता चिटू, उपाध्यक्ष विपिन गोयल, गिन्नी विजन उप प्रधान, तरूण लूंबा मंच सचिव, सचिव नीरज वर्मा, प्रेस सचिव हरीश गुप्ता, उप प्रधान विकास मित्तल, मंच सचिव गुरमीत नागपाल, उत्सव इंचार्ज राजेश वर्मा, जतिदर देवगन, अजय सूद, करूण अरोड़ा, विकास अग्रवाल, संजू साहनेवालिया, रोहित शर्मा, नवदीप शर्मा, सुभाष शर्मा, मोहित गोयल, डा. राहुल शुक्ला, अमित वर्मा, विकास सूद, बिपन गैंद, मनीष भांबरी, रमरीश विज, प्रमोद वशिष्ट, अनमोल पुरी, दिनेश बांसल, निपुन मित्तल, शिवम बेदी, विशाल शर्मा, गुरप्रीत नागपाल, महिदर पाल, दलजीत थापर, राजेश कुमार, राहुल गर्ग बावा, राजेश जोशी, विपन गोयल, डबलू चंद्रा, हंसराज विरानी, प्रदीप कुमार, जिम्मी मलहोत्रा, तरूण जैन, विनोद शर्मा, हरविदर शंटू, पुनीत अरोड़ा भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.