Move to Jagran APP

अकाली दल और बसपा नेताओं ने सांसद रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला

शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठजोड़ की तरफ से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के एससी भाईचारे को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ सांसद का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jun 2021 08:31 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jun 2021 08:31 PM (IST)
अकाली दल और बसपा नेताओं ने सांसद रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, खन्ना : शिरोमणि अकाली दल और बसपा के गठजोड़ की तरफ से कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू के एससी भाईचारे को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ सांसद का पुतला फूंक कर गुस्से का इजहार किया गया।

loksabha election banner

शनिवार को ललहेड़ी चौंक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिट्टू और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। अकाली और बसपा नेताओं ने कहा कि रवनीत बिट्टू का यह बयान बिट्टू और कांग्रेस पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इससे पता लगता है कि वह दलित भाईचारे के लोगों को किस न•ार के साथ देखता है। इस मौके इकबाल सिंह चन्नी, यादविदर सिंह यादू, पार्षद परमप्रीत सिंह पौंपी, सुखविन्दर सिंह मांगट, हरबीर सिंह सोनू, जगदीप सिंह दीपी, जतिन्दरपाल सिंह भोलू, मा. कृपाल सिंह घुडानी, जगजीत सिंह बिट्टू किशनगढ़, चरनजीत सिंह चन्नी, गुरपाल सिंह बीजा, दिलबाग सिंह लक्खा, जसवंत सिंह, बलवंत सिंह लोहट, बाबा बहादुर सिंह छोटा खन्ना, बलजीत सिंह भुल्लर, अवतार सिंह तारी इकोलाहा, दीदार सिंह, तलविन्दर सिंह मोहनपुर, नंबरदार धनराज सिंह भट्टियां, अमन बाठ, दीपक चौधरी, प्रितपाल सिंह, हसनदीप चन्नी, गुरसिमरन सिंह, परमवीर सिंह, मनदीप सिंह, करण वर्मा, हरसिमरन सिंह, अमृतपाल सिंह, रविन्दरपाल सिंह कोहली, एडवोकेट सुनील मनोचा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.