Move to Jagran APP

फीको का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपग्रेड होने के लिए जर्मनी रवाना Ludhiana News

आठ दिवसीय ट्रेड फेयर 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 3293 एग्जीबिटर्स एंव 2 लाख से अधिक विजिटर्स विश्व भर से आएंगे।

By Edited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 07:59 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 11:11 AM (IST)
फीको का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपग्रेड होने के लिए जर्मनी रवाना Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीयल एंव कमर्शियल आर्गेनाइजेशन (फीको) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को जर्मनी में आयोजित होने वाली ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए रवाना हुआ। 30 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को एमएसएमई के सहायक डायरेक्टर कुंदन लाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई फीको प्लास्टिक डिवीजन के हेड मनकर गर्ग कर रहें हैं। जबकि जसमीत सिंह कुलार एग्जीक्यूटिव सदस्य फीको इस डेलिगेशन के डिप्टी लीडर होंगे।

loksabha election banner

के फेयर विश्व का सबसे बड़ा प्लास्टिक एंव रबड़ इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर है। यहां प्लास्टिक और रबड़ के उत्पादों में नई इनोवेशंस के साथ-साथ मशीनरी, रॉ मेटीरियल, सेमी-फिनिश्ड प्रोडक्ट्स, टेक्निकल पार्टस से अपग्रेड होने का मौका मिलता है। आठ दिवसीय यह फेयर 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 3293 एग्जीबिटर्स एंव 2 लाख से अधिक विजिटर्स विश्व भर से आएंगे।

फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि इस प्रदर्शनी से इस सेक्टर के लोगों को अपग्रेड होने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही साइकिल सहित अन्य ट्रेड के लोग भी पैके¨जग सहित विभिन्न बदलावों से वाकिफ होने के लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फेयर आदि का लाभ हर इंडस्ट्रीलिस्ट को मिलता है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य वापस आकर अपने सेक्टर से जुड़े अन्य लोगों के साथ अनुभव साझा करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में मनकर गर्ग, प्रीताज सिंह, अमित सिंह धनोआ, बलविंदर सिंह मक्कड़, अमनदीप, नवीन वर्मा, धर्मेन्द्र प्रजापति, सतबीर सिंह हुंजन, साहिल शर्मा, मनीष गोयल, अनुज नारंग, रमन डावर, हरप्रीत सिंह, संजीव गर्ग, रजत अग्रवाल, राकेश डंग, नवनीत महेन्द्रू, परवप्रीत सिंह, आर्यन खन्ना, प्रदीप कुमार जैन व रमन सिंगला शामिल हुए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.