Move to Jagran APP

धनतेरस आज, बरसेगा धन, आफर्स संग बाजार तैयार

मुनीश शर्मा, लुधियाना धनतेरस के त्योहार को धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दि

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 07:00 AM (IST)
धनतेरस आज, बरसेगा धन, आफर्स संग बाजार तैयार
धनतेरस आज, बरसेगा धन, आफर्स संग बाजार तैयार

मुनीश शर्मा, लुधियाना

loksabha election banner

धनतेरस के त्योहार को धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने से लेकर शॉपिंग करने को अहम माना जाता है। भारतीय फेस्टीवल बाजार के लिए यह दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन रहता है, जिसमें मां लक्ष्मी व्यापार पर आपार कृपा बरसाती हैं और शुभ दिन होने के चलते लोग जमकर खरीदारी करते हैं।

ऐसे में इस खास दिन को भुनाने के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है और आफर्स के संग उत्पादों की बिक्री तेज होगी। इसकी झलक बाजार में धनतेरस से एक दिन पूर्व वीकएंड रविवार को भी देखने को मिली। लोगों ने जमकर खरीदारी की और धनतेरस के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर, ज्वैलर्स एवं इलेक्ट्रानिक्स में भी प्री-बुकिंग का दौर भी चला। ऐसे में लंबे समय से ठंडा पड़ा व्यापार त्योहारों के मौसम को भुनाने के लिए अग्रसर है। जहा नामी कंपनियों की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आफर्स दिए जा रहें हैं, वहीं रिटेलर्स ने भी ग्राहकों को खरीदारी करने पर डिस्काउंट से लेकर उपहारों की स्कीमें मुहैया करवाई है।

एक अनुमान के मुताबिक लुधियाना में केवल धनतेरस को ही 100 करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, होम एप्लाइंसेस एवं ऑटो बाजार के ऑफर्स बाजार में उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए उतारे गए हैं। बाक्स---

लाइट वेट ज्वैलरी के लिए रूझान

पिछले साल की तुलना में इस बार सोने के दामों में एक हजार रुपये तोला महंगाई बढ़ने के बावजूद ग्राहकों को लुभाने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड की लाइट वेट हैवी डिजाइन ज्वैलरी फोकस में है। लुधियाना ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सिकरी के मुताबिक पिछले साल सोने का दाम प्रति तोला 31500 रुपये था, जो अब 32500 हो गया है। कई नामी ब्राड इसके लिए लक्की ड्रा से लेकर मेकिंग चार्जेज, पॉलिश में छूट सहित ईनाम में कारें, मोटरसाइकिल सहित महंगे उपहार देने की योजना बना रहें हैं। बाक्स---

इलेक्ट्रानिक्स बाजार में सौ फीसद तक का कैशबैक

इलेक्ट्रानिक्स बाजार ने भी ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए ढेरों आफर्स मार्केट में उतारे हैं। इसमें सौ प्रतिशत तक की कैशबैक की आफर्स दी जा रहीं है। डीके इलेक्ट्रानिक्स के अशोक धवन के मुताबिक स्टोर पर एक ईएमआई की छूट, जीरो डाउन पेमेंट, कैशबैक अपटू 25 प्रतिशत दिया जा रहा है। इसके साथ ही कई ब्राडस पर 100 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है, क्यू एलईडी टीवी के साथ 49 ईंच की एलईडी फ्री, फैमिली हब फ्रिज के साथ सैमसंग एस 9 मोबाइल फ्री दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार लेटेस्ट तकनीक और डिजाइन के साथ सुविधा जनक उत्पाद मुहैया करवाए गए हैं। बिक्री की बात करें तो एलईडी, रेफ्रीजरेटर एवं वाशिग मशीन की सेल इस समय सबसे तेज है। बाक्स---

ऑटोमोबाइल बाजार में धनतेरस को लेकर बुकिंग तेज

ऑटोमोबाइल बाजार में धनतेरस को लेकर बुकिंग का दौर तेज हो गया है, हर साल आटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री के लिए धनतेरस को सबसे ज्यादा व्यापार मिलता है। ऐसे में इस दिन को भुनाने और फेस्टीवल सीजन को भुनाने के लिए बाजार में ढेरों आफर्स दिए जा रहें हैं। ग्रोवर हुंडई के एमडी कुलवंत सिंह के मुताबिक इस बार आटोमोबाइल सेक्टर को अच्छा रिस्पास मिलने की उम्मीद है। कंपनियों की ओर से जहा कई नई कारें लाच की गई है, वहीं हुंडई की सेंटरो को ओवर रिस्पास मिल रहा है, लाच होते ही डिमाड बढ़ने से वेटिंग हो गई है। इसी के साथ कंपनियों की ओर से कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज आफर्स दी जा रहीं हैं।

बाक्स----

बर्तन के साथ अब होम एप्लायंसेस का रूझान

बीके हार्डवेयर के विकास गुप्ता के मुताबिक धनतेरस पर बर्तनों के साथ- साथ अब लोगों में होम एप्लायंसेस खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है। इसे लेकर मल्टीनेशनल ब्रांड की ओर से कोबों गिफ्टस और घर में इस्तेमाल होने वाले अपग्रेड प्रोडक्ट प्रस्तुत किए गए हैं। धनतेरस पर होम एप्लायंसेस का बाजार खूब चमकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.