Ludhiana: अकाउंट पिता का... हस्ताक्षर पत्नी के, दंपति ने की धोखाधड़ी, बाउंस हुए चेक की पड़ताल में जुटी पुलिस
Ludhiana News लोन की रकम न लौटाने की नीयत से एक व्यक्ति ने चेक तो अपने पिता के अकाउंट से दे दिए। मगर उन पर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी की। अब थाना दुगरी पुलिस ने धोखेबाज दंपति के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।