Move to Jagran APP

Ludhiana Covid Vaccination Centers List : लुधियाना में आज 160 जगहों पर कोविशील्ड व नौ जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन; जानें डिटेल

Ludhiana Covid Vaccination Centers List लुधियाना में शुक्रवार को सेहत विभाग की ओर से 166 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जाएंगे। जिन्होंने विदेश जाना है वह लोग पासपोर्ट एयर टिकट व दूसरे दस्तावेजों को दिखाकर 28 दिन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज सिविल अस्पतााल से लगवा सकते हैं।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 11:42 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 11:42 AM (IST)
Ludhiana Covid Vaccination Centers List : लुधियाना में आज 160 जगहों पर कोविशील्ड व नौ जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन; जानें डिटेल
लुधियाना में आज 160 जगह लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में शुक्रवार को सेहत विभाग की ओर से 166 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जाएंगे। इनमें से 160 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन और छह जगहों पर कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। लोग सुबह नौ से दाेपहर दो बजे तक वैक्सीनेशन कैंपों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिन्होंने विदेश जाना है, वह लोग पासपोर्ट, एयर टिकट व दूसरे दस्तावेजों को दिखाकर 28 दिन के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज सिविल अस्पतााल से लगवा सकते हैं। विभाग की ओर से जारी सेंटरों की सूची इस प्रकार है।

loksabha election banner

विभाग की ओर से इएसआई माडल अस्पताल, यूपीएचसी सलेम टाबरी, सत्संग घर नूरवाला रोड, नागेश फैक्ट्री, मजेस्टिक स्कूल अशोक नगर, गीता माता मंदिर नजदीक दरेसी, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, धर्मश्शाला ट्रांसपोर्ट नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएसकालोनी, सिविल अस्पताल, सिविल अस्पताल लुधियाना एआरटी सेंटर, गुरूद्वारा श्री सिंहसभा न्यू हरगोबिंद रोड, गोपालमंदिर इस्लामगंज, हरिदेव मंदिर स्कूल मोचुपरा बाजार, खालसा कालेज फार गल्र्स, गवर्नमेंट स्कूल हैबाेवाल कलां, गवर्नमेंट स्कूल कुंदनपुरी, सीनियर सिटीजन होम नजदीक बसंत पार्क प्रताप नगर, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, एसपी अकेडमी अंबेदकर नगर ग्यासपुरा, पीएसपीसीएल आफिस अरोड़ा पैलेस, यूपीएचसी मुरादपुरा, गुरूनानक दरबार गुरूद्वारा हाल एडीजीअकल सहज सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्ड नंबर 11 न्यू जनतानगर, जीएनई कालेज गिल रोड, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूसीएचयी जवददी, यूपीएचसी सनेत, नामदेवगुरूद्वारा जगराओं, रिहबेलिटेशन सेंटर जगराओं, सिविल अस्पताल जगराओं, गवर्नमेंटस्कूल ब्वायज, माडलटाउन डिस्पेंसरी, लेडी अस्पताल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, गवर्नमेंट बवायज स्कूल समराला, कमला कलोनी समराला, सब्जी मंडी समराला, हरनाम नगर समराला, ससिविल अस्पताल रायकोट, नगरकौंसिल रायकोट, अजीतसर स्कूल रायकोट, चौंकीमाल, काउंके कलां, गावंचीमा, गांव मणूका, गांव लम्मा, गांव माणकी, कंगारू साहनेवाल, गांव छपार, गांव सराभा, गांवनारंगवाल, गांव मंसूरा, गांव बरूंदी, सेंटेक्स फैब्रिक मुंडिया, राधा स्वामी सत्संग घर मुंडिया, जीएससी कालेज सुधार, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा, जीटीबी नेशनल कालेज दाखा, वडागुरूद्वारा बदोवाल, एससी थरीके, पीएचसी बसिसयां, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलो, गर्ग फैक्ट्री नजदीक गारी ठक्करखना, एचडब्ल्यूसी सिधवाकलां, एचडब्ल्यूसी शेरपुर खुर्द, गांव डांगिया, गांव रसूलपुर, गांव हठूर, गांव चक्क माफी, गांव कोटला भारी, गांव जंड, गांव कालख, गुरूद्वारा साहिब किलारायपुर में वैक्सीन लगाइ जाएगी।

छह जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

सेहतविभाग की ओर से जिले में छह जगहों पर को-वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, निष्काम पब्लिक सकूल ईडबल्यूएसकालोनी, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूसीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी माडल टाउन व यूपीएचस सनेत शामिल है। यहां पहली व दूसरी डोज लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.