Move to Jagran APP

Ludhiana Coronavirus Update: लुधियाना में फिर कोरोना बरपाया कहर, 21 मरीजों की मौत

Ludhiana Coronavirus Update ताजा मामलों में 180 जिले के हैं जबकि 37 अन्य स्थानों से संबंधित हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजेां की संख्या 17795 तक पहुंच गई है। अब तक 735 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 07:48 AM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 07:49 PM (IST)
लुधियाना में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 21 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Update: जिले में मंगलवार को कोरोना के 217 नए मामले आए जबकि 21 मरीजों की मौत ने एक फिर सबको झकझोर दिया। ताजा मामलों में 180 जिले के हैं जबकि 37 अन्य स्थानों से संबंधित हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजेां की संख्या 17795 तक पहुंच गई है। वहीं, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 21 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसमें से 12 संक्रमित जिले के रहने वाले थे।

loksabha election banner

इनमें मॉडल ग्राम एक्सटेंशन निवासी 60 वर्षीय महिला, शिमलापुरी निवासी 41 वर्षीय पुरुष, जनता नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, न्यू शिवुपरी निवासी 32 वर्षीय महिला, न्यू माडल टाउन निवासी 68 वर्षीय पुरुष, जगराओं निवासी 65 वर्षीय पुरुष, गांव महदूदा निवासी 67 वर्षीय पुरुष, समराला चौक निवासी 57 वर्षीय पुरुष, बस स्टैंड निवासी 72 वर्षीय महिला, डेहलो निवासी 45 वर्षीय पुरुष, बस्ती जोधेवाल निवासी 64 वर्षीय महिला व जमालपुर निवासी 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 735 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले, सोमवार को जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.61 फीसद पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना के 163 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए, जिसमें जिले से संबंधित 133, जबकि दूसरे जिलों के 30 लोग पॉजिटिव आए हैं। अब तक कुल 17615 पॉजिटिव मरीजों में से 15785 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय कुल 1104 एक्टिव केस हैं।

पिछले कुछ दिनों तक जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80 से 85 प्रतिशत चल रही थी, वहीं अगस्त मध्य के बाद यह दर 75 से 79 फीसद के बीच चल रही थी। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि सेहत विभाग, जिला प्रशासन के प्रयासों और लोगों के बीच आई जागरूकता से अब कोरोना संक्रमण घटने लगा है। मरीज समय पर जांच व इलाज करवा रहे है, इसलिए अब रिकवरी रेट धीरे धीरे बढऩे लगा है।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17615 तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 10 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से छह लुधियाना के रहने वाले थे। कोरोना से दम तोडऩे वालों में रामगढ़ समराला निवासी (56) पुरुष, पायल निवासी (45) पुरुष, दुगरी निवासी (75) पुरुष, शिमलापुरी निवासी (34) पुरुष, मॉडन टाउन निवासी (82) पुरुष व जगराओं निवासी (55) महिला शामिल रही। कोरोना से मरने वालों की संख्या 723 पहुंच गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.