Move to Jagran APP

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में वीरवार काे इन जगहों पर हाेगी वैक्सीनेशन, जानिए

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST जिले में सेहत विभाग की ओर से वीरवार को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 160 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 08:41 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 08:41 AM (IST)
वीरवार को फिर वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ा दी गई।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: वैक्सीनेशन की 17 हजार डोज मिलने के बाद वीरवार को फिर वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ा दी गई। जिले में सेहत विभाग की ओर से वीरवार को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 160 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर नौ सेंटर बनाए गए हैं।

loksabha election banner

यहां लगेगी वैक्सीन

नागेश फैक्ट्री, न्यू सब्जी मंडी गली नंबर एक, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, यूपीएचसी सुभाष नगर, राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, धर्मशाला ट्रांसपोट नगर, अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, हरगोबिंद गुरूद्वारा साहिब सिंह सभा इस्लामगंज, जीएसएसएस मल्टीपर्पज स्कूल, केदारनाथ धर्मशाला शिवाजी नगर, सिविल अस्पताल लुधियाना, शुभ करमन स्कूल गली नंबर एक जोशीनगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल कलां, डिस्बिलिटी सेंटर रिशीनगर, गवर्नमेंट हाई स्कूल कुंदनपुरी, जीएस एस्टेट जीटी रोड ढंडारी कलां, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, शांति पब्लिक स्कूल गली नंबर आठ गगन नगर, आईटीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनता नगर, ननकाणा साहिब पब्लिक स्कूल गिल रोड जीएनई कालेज, यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, आरसी माडल, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल, यूपीएचसी सुनेत, नामदेव गुरुद्वारा जगराओं, रिहेबलिटेशन सेंटर जगराओं, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल खन्ना, माडल टाउन डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल समराला, हरनाम नगर समराला, डा. अंबेदकर कालोनी समराला, गुरूद्वारा माछीवाड़ा रोड समराला, सिविल अस्पताल रायकोट, पीएचसी सवददी कलां, एचडब्ल्यूसी लीला, एचडब्ल्यूसी गालिब कलां, एचडब्ल्यूसी भूंदड़ी, सीएचसी सिधवाबेट, एचडब्ल्यूसी पंडोरी, एचडब्ल्यूसी गिदरविंडी, पीएचसी पुड़ैण, आंगनवाड़ी सेंटर कुलीकलां, गवर्नमेंट स्कूल इसापुरी, गवर्नमेंट स्कूल सिकंदपुर, गवर्नमेंट स्कूल सिहला, गवर्नमेंट स्कूल कोटला, डीएमसी पोहिड़, सीएचसी टिब्बा, सीएचसी पायल, सीडी दोराहा,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलों, पीएचएससी घवद्दी, स्वास्तिक पावर लेहरा, डीएमसी पोहिर, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, सीडी दोराहा, मकसूदरा, कटाहारी, घलौटी, जटाना, जंडाली, जरगाड़ी, एचडब्ल्यूसी भट्टियां बेट, नामधारी डेरा, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, प्राइमरी वेलनेस सेंटर घेलेवाल में वैक्सीन लगेगी।

इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड, कमलापुरा, लक्खा, डल्ला, देहड़का, मल्हा, हठूर, काउंके कलां, कुलार, काउंके खोसा, मलक, कोठे पौना, पब्बियां, सोहियां, सुजापुर, हंस कलां, एचडब्ल्यूसी खंडूर, एचडब्ल्यूसी कलसां, सीएचसी सुधार, एचडब्ल्यूसी दादाहूर, एचडब्ल्यूसी गोबिंदगढ़, एसीस चक्क भाई का, एचडब्ल्यूसी पक्खोवाल, गांव जंड, गांव भैणी बड़िंगा, गांव भैणी दरेरा, गांव मजरी (कालख), गांव नूरपुरा, गांव छपार, गांव आंडलू, एनेक्सी हाल साहनेवाल, राधा स्वामी सतसंग घर मुंडियां, राधा स्वामी सत्संग घर गिल, राधा स्वामी सत्संग घर लोहारा, शहीद भगत सिंह कालोनी, एचडब्ल्यूसी संगोवाल, मेहंदीपुर, मोहनपुर, माजरा, भाडला, रत्नहेरी, नसराली, भोहपुर, घुलाल, बगली कलां, मनुपुर, अजलौड, खटड़ा, सलौदी, भौराला, लोपों, सगतपुरा, मदपुर, बडाला, जरग महापुर, बाहोमाजा, लकोलही, रोहनो खुर्द, इसड़ू और ईएसआई माॅडल अस्पताल शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.