Move to Jagran APP

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही बुधवार काे वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST कोवैक्सीन केवल फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ केयर वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी। इसके अलावा सेहत विभाग की ओर से विदेश जाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए अलग से केंद्र बना दिया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 08:04 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 08:04 AM (IST)
जिले में बुधवार से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों की वैक्सीनेशन हाेगी।

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: जिले में बुधवार से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों की वैक्सीनेशन हाेगी। सेहत विभाग की ओर से 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर जिले में 159 वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं गए हैं। जहां सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर सात सेंटर बनाएं गए हैं।

loksabha election banner

कोवैक्सीन केवल फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी। दूसरी तरफ सेहत विभाग की ओर से विदेश जाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए अलग से केंद्र बना दिया गया है। यह केंद्र सिविल अस्पताल में बनाया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार विदेश जाने वाले लोग 28 दिन के अंतराल के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

इएसआई माडल अस्पताल, डा. अंबेदकर भवन सलेम टाबरी, अमन नगर गुरूद्वारा, सत्संगघरनूरवाला, कमला लोहटिया कालेज, यूपीएचसी सुभाष नगर, यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर, राधास्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, प्राइमरी स्कूल अर्बन एस्टेट फेस एक सुखदेव नगर, प्राइमरी स्कूल पीएचबी कालोनी जमालपुर, सेक्टर 39 ग्लाडा ग्राउंड, जीनगर धर्मशाला प्रेम नगर वार्ड नंबर 63, हरदेवमंदिरस्कूल नजदीक मोचपुरा, केदारनाथ धर्मशाला, सरकारी हाई स्कूल हैबोवाल कलां, मेरिटोरियस स्कूल, आइपीएस संधू नगर, जीसीजी बीएन चौक, सीनियर सेेकेंडरी स्कूल कुंदनपुरी, यूपीएचसी भगवान नगर, हेल्थ क्लब बापू मार्केट न्यू आजाद नगर ग्यासपुरा, ढोलेवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जीटी रोड जुलैना, एलीमेंटरी स्कूल लैबर कालोनी वार्ड नंबर 41, आईजीआई गिल रोड, यूसीएचसी शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी जनतानगर, सुखमणि साहिब गुरूद्वारा फेस दो दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिडडा चौक जवाहर नगर कैंप, यूपीएचसी माडल टाउन, इंडोर स्टेडियम, सिविल अस्पताल जगराओं,गवर्नमेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलर्स जगराओं, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गल्र्स खन्ना, एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, गवर्नमेंटस्कूल ब्वायज समराला, गरहीवाला मंदिर समराला, राधा स्वामी सत्संग घर रायकोट, अजीतसर गलर्स स्कूल रायकोट, राजन डिपो मलेरकोटला रोड रायकोट, वाल्मीकि मंदिर रायकोट, एचडब्ल्यूसी विर्क, पीएचसी तलवंडी कलां, पीएचसी हंबड़ा, रविदास धर्मशाला सवददी, एचडब्ल्यूसी जंडी, एचडब्ल्यूसी लीलां मेघ सिंह, एचडब्ल्यूसी लोधीवाल, सीएचसी सिधवाबेट, एचडब्ल्यूसी शेरपुर कलां, एचडब्ल्यूसी भैणी अरइया, आंगनवाड़ी सेंटर कुहलीकलां, गुरूद्वारा साहिब पंधेर खेड़ी, ताेता पुरी मंडेर रामगढ़ सरदारा, गुरूद्वारा साहिब झमट, एससी धर्मशाला किला हांस, हाई स्कूल कुहली खुर्द, आंगनवाड़ी सेंटर सेखा, आंगनवाड़ी सेंटर बाबरपुर, गुरूद्वारा साहिब सिहन दाउन, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज रूरिया, गवर्नमेंटस्कूल भरथला, गवनर्नमेंट रूकूल रूहे, गवर्नमेंटस्कूल इराक,गवर्नमेंट स्कूल ताखरान, गवर्नमेंट स्कूल राजगढ़, गवर्नमेंट स्कूल गुरूगढ़, गवर्नमेंट स्कूल सिहाला, गवर्नमेंट स्कूल मुस्कबाद, गवर्नमेंट स्कूल मिल्कोवाल, गवर्नमेंटस्कूल संसेवाल कलां, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछीवाड़ा गल्र्स, गवर्नमेंटस्कूल डेहलो, डीएमीएच पोहिड़, एचडब्ल्यूसी टिब्बा, पीएचससी घवददी, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़, सीएचसी पायल, पीएचसी रामपुर, सीडी दोराहा, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, गांव कासाबाद, एचडब्ल्यूसी बग्गा खुर्द, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचएस मेमोरियल स्कूल माडल कालोनी जगीरपुर रोड, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, एचडब्ल्यूसी धनांसु, आनंदसर पब्लिक स्कूल शंकरकालोनी भामियां कलां, ससराली कालोनी, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा रोड, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, सीएचसी हठूर, गांव लक्खा, गांव चक्कर, गांव गागरा, गांव मलक, गांव ढल्ला, गावं माणूके, गांव भामियापुरा, गांव कमालपुरा, गांव मल्लाह, गांव रसूलपुर, बड़ा पटटी काउंके, काउंके कलां पीएचसी, ढोलन, सिवधा खुर्द, गूढेे,कोठे शेरजंग,चिमना, चौकीमान, शहीदी गुरूद्वारा साहिब सुधार, जीएचसी खालसाकालेज सुधार, जगजीतनगर थरीके, गुरुद्वारा साहिब अमरदस नगर थरीके, पीएचसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी दाखा, पीएचसी बसिसयां, रूपा पटटी गुरुद्वारा साहिब बदोवाल, एचडब्ल्यूसी हलवारा, एचडब्ल्यूसी अयाली कलां, पीएचसी लोहटबदी, पीएचसी मोहे, सीएचसी पक्खोवाल, डेरा भाई का गुज्जरवाल, गांव जाेधा, प्राइमरी स्कूल मंसूरा, सत्संग घर डेरा ब्यास बरूडी, गुरुद्वारा अकालिया नारंगवाल, सब सेंटर भैणीसाहिब बरिंग, एलक्सी हाल साहनेवाल, राधा स्वामी सत्संग घर मुंडिया, राधा स्वामी गिल, राधा स्वामी सत्संग घर लोहारा, राधा स्वामी सत्संग घर साहनेवाल, जीएसएसएस ब्वायज साहनेवाल, भटिटया, बीजाख् खटरा, इकोलाहा, लाल कलां, मानुपुर, ओटाला व रूपालो में वैक्सीनेशन होगी।

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

यूपीएचसी शिवपुरी, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूसीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी माडल टाउन व यूपीएचसी सनेत शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.