लुधियाना, जेएनएन। शहर में दो जगहों से शादी की नीयत के चलते दो नाबालिग किशोरियों का अपहरण कर लिया गया। अब संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दो केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने फील्डगंज निवासी व्यक्ति की शिकायत पर शिवाजी नगर निवासी ऋतिक मल्होत्रा के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 23 अक्टूबर काे उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई और फिर लौट कर नहीं आई।
तलाश के दौरान पता चला कि उक्त आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा करके ले गया है। थाना सदर पुलिस ने फुलांवाल गांव की मोती बाग कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर उसी इलाके में रहने वाले सरताज खान के खिलाफ केस दर्ज किया।
अपने बयान में उसने बताया कि 16 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद वह परिवार समेत सो गए। तड़के करीब तीन बजे उठकर देखा तो बेटी घर से गायब थी। तलाश के दौरान पता चला कि उक्त आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा करके ले गया है।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप